छत्तीसगढ में माननीयों की बढ़ी पगार, 15 हजार रुपए का इजाफा, पेंशन में भी बढ़ोत्तरी

रायपुर : छत्तीसगढ़ के माननीयों की पगार में बड़ा इजाफा हुआ है। विधायकों के वेतन में 15 हजार रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। अब उनको 40 हजार रुपए महीने मिलेंगे। यह सिर्फ वेतन है इसके उपर भत्ते अलग हैं।

author-image
Arun Tiwari
New Update
Salary increased Chhattisgarh pension increased raipur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर : छत्तीसगढ़ के माननीयों की पगार में बड़ा इजाफा हुआ है। विधायकों के वेतन में 15 हजार रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। अब उनको 40 हजार रुपए महीने मिलेंगे। यह सिर्फ वेतन है इसके उपर भत्ते अलग हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्यों के वेतन भत्ता व पेंशन को लेकर विधानसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया था।

विधानसभा के अनुमोदन के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने राजपत्र में प्रकाशन कर दिया है। राजपत्र में प्रकाशन के बाद से अब बढ़े हुए वेतन व भत्ता की पात्रता विधायकों को मिल गई है। राज्यपाल के आदेश पर उप सचिव अनिल सिन्हा ने राजपत्र में प्रकाशन के साथ ही आदेश जारी कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें... 21 साल तक लड़ी कानूनी लड़ाई...आखिरकार हाई कोर्ट ने दिया इंसाफ

विधायकों के वेतन वृद्धि का आदेश जारी : 

उप सचिव अनिल सिन्हा के हस्ताक्षर से जारी राजपत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ विधान सभा सदस्य वेतन, भत्ता तथा पेंशन (संशोधन) अधिनियम, 2025 को भारत गणराज्य के 76 वें वर्ष में छत्तीसगढ़ विधानसभा द्वारा पारित किया गया है। यह अधिनियम छत्तीसगढ़ विधान सभा सदस्य वेतन, भत्ता तथा पेंशन (संशोधन) अधिनियम, 2025 कहलाएगा।

ये खबर भी पढ़ें... 20 नक्सली गिरफ्तार, डीवीसी सदस्य समेत बड़े कैडर चढ़े पुलिस के हत्थे

 9 मई को उप सचिव अनिल सिन्हा के हस्ताक्षर से इसे राजपत्र में प्रकाशन किया गया है। राजपत्र में स्पष्ट किया गया है कि राजपत्र में इसके प्रकाशन की तारीख से इसे लागू कर दिया जाएगा। राजपत्र में स्पष्ट किया गया है क छत्तीसगढ़ विधान सभा सदस्य वेतन, भत्ता तथा पेंशन अधिनियम, 1972 (क्र. 7 सन् 1973) की अनुसूची के कॉलम (4) की प्रविष्टि में 25,000 हजार रुपये प्रति महीने के स्थान पर अब विधायकों को 40,000 हजार रुपये प्रति महीने भुगतान किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें... बलरामपुर कांस्टेबल की हत्या मामले में मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार

विधायकों को इतना मिलता है वेतन-भत्ता : 

वेतन - 40 हजार रुपए महीने
निर्वाचन क्षेत्र भत्ता - 55 हजार रुपए महीने
टेलीफोन भत्ता - 10 हजार रुपए महीने
अर्दली भत्ता - 15 हजार रुपए महीने
चिकित्सा भत्ता - 15 हजार रुपए महीने
दैनिक भत्ता - 2 हजार रुपए प्रतिदिन
विधानसभा की बैठकों में भाग लेने के लिए 2 हजार रुपए प्रतिदिन
वाहन उपयोग पर 20 रुपए प्रतिकिलोमीटर की दर से किराया
रेलवे और हवाई यात्रा के कूपन
विधायकों के लिए आवास
बस का पास
खुद के मकान में रहने पर 30 हजार रुपए महीने किराया भत्ता
मकान के लिए 2 फीसदी और वाहन के लिए 3 फीसदी की ब्याज दर पर लोन

ये खबर भी पढ़ें... 25 कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज, युवती की मौत के बाद किया था चक्काजाम

Tags : salary increased | pension | MLA Salary and allowance | Cg assembly | Raipur | chattisgarh | तनख्वाह बढ़ाने की मांग | छत्तीसगढ़ विधानसभा | छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ Raipur रायपुर छत्तीसगढ़ विधानसभा Cg assembly पेंशन विधायक pension salary increased chattisgarh तनख्वाह बढ़ाने की मांग MLA Salary and allowance