छत्तीसगढ़ की सान्या ग्वालानी ने किया दिलजीत के साथ स्टैज पर परफॉर्म

Sanya Gwalani from Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ की रहने वालीं सान्या मुंबई से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही हैं। सान्या ने अपने जन्मदिन के मौके पर दिलजीत के साथ स्टेज साझा किया।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Sanya Gwalani from Chhattisgarh performed on stage with Diljit the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Sanya Gwalani from Chhattisgarh performed on stage with Diljit : पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ छत्तीसगढ़ की सान्या ग्वालानी ने स्टैज शेयर किया। दिलजीत का यह कार्यक्रम मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स में आयोजित किया गया था। इसमें तकरीबन 50 हजार की भीड़ शामिल थी। दिलजीत के साथ स्टैज शेयर करने की वजह से छत्तीसगढ़ की सान्या भी रातों-रात सोशल मीडिया में सुर्खियों में छा गईं।

बोर्ड परीक्षाओं के बाद होंगे नगरीय निकाय-पंचायत चुनाव, प्रशासक बैठेंगे

मुंबई से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही हैं सान्या

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ की रहने वालीं सान्या मुंबई से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही हैं। यहां उल्लेखनीय है कि पंजाबी गायक दिलजीत अपने दिल लुमिनाती प्रोग्राम के लिए पूरे देश में शो कर रहे हैं। इसी कड़ी में उनका मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स में शो आयोजित गया था। सान्या ने अपने जन्मदिन के मौके पर दिलजीत के साथ स्टेज साझा किया। परफॉर्मेंस के दौरान दिलजीत ने सान्या को जैकेट भी गिफ्ट किया।

CBI को जांच करने के लिए राज्य सरकार की सहमति लेना जरूरी नहीं

चंडीगढ़ में दिलजीत नाइट ,र खड़ा हुआ था विवाद

पिछले दिनों चंडीगढ़ में दिलजीत दोसांझ के लाइव शो के दौरान लोगों ने खुले में शराब पी और पुलिसकर्मी मूक दर्शक बने रहे। बड़े से लेकर छोटे मुलाजिम लाइव शो के दौरान ड्यूटी पर मौजूद थे। लेकिन किसी ने उन्हें शराब पीने से नहीं रोका। खुले में शराब पीने पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी की जाती है।

IAS सुबोध कुमार सिंह बने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव

लाइव शो के दौरान जमकर आतिशबाजी भी हुई, जबकि स्टेज के बिल्कुल पीछे पेट्रोल पंप था। ऐसे में कोई हादसा हो जाए तो कौन जिम्मेदार होता? यह तब हुआ जब खुद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ड्यूटी पर मौजूद थे।

ओबीसी आरक्षण नगरीय निकाय में नहीं मिला , सीएम साय की गृह नगर पालिका

FAQ

सान्या ग्वालानी ने दिलजीत दोसांझ के साथ स्टेज कब साझा किया ?
सान्या ग्वालानी ने अपने जन्मदिन के मौके पर मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स में दिलजीत दोसांझ के साथ स्टेज साझा किया।
सान्या ग्वालानी कहां से और किस विषय में पढ़ाई कर रही हैं ?
सान्या ग्वालानी मुंबई से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही हैं।
चंडीगढ़ में दिलजीत दोसांझ के लाइव शो के दौरान क्या विवाद हुआ था ?
चंडीगढ़ में दिलजीत दोसांझ के लाइव शो के दौरान खुले में शराब पीने और जमकर आतिशबाजी करने का विवाद हुआ। इस दौरान पुलिसकर्मी मूक दर्शक बने रहे, जबकि स्टेज के पीछे पेट्रोल पंप होने के कारण सुरक्षा का खतरा था।

 

दिलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट Diljit Dosanjh पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ cg news hindi diljit dosanjh concert CG News Punjabi singer Diljit Dosanjh छत्तीसगढ़ न्यूज