छत्तीसगढ़ की सान्या ग्वालानी ने किया दिलजीत के साथ स्टैज पर परफॉर्म
Sanya Gwalani from Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ की रहने वालीं सान्या मुंबई से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही हैं। सान्या ने अपने जन्मदिन के मौके पर दिलजीत के साथ स्टेज साझा किया।
Sanya Gwalani from Chhattisgarh performed on stage with Diljit : पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ छत्तीसगढ़ की सान्या ग्वालानी ने स्टैज शेयर किया। दिलजीत का यह कार्यक्रम मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स में आयोजित किया गया था। इसमें तकरीबन 50 हजार की भीड़ शामिल थी। दिलजीत के साथ स्टैज शेयर करने की वजह से छत्तीसगढ़ की सान्या भी रातों-रात सोशल मीडिया में सुर्खियों में छा गईं।
मुंबई से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही हैं सान्या
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ की रहने वालीं सान्या मुंबई से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही हैं। यहां उल्लेखनीय है कि पंजाबी गायक दिलजीत अपने दिल लुमिनाती प्रोग्राम के लिए पूरे देश में शो कर रहे हैं। इसी कड़ी में उनका मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स में शो आयोजित गया था। सान्या ने अपने जन्मदिन के मौके पर दिलजीत के साथ स्टेज साझा किया। परफॉर्मेंस के दौरान दिलजीत ने सान्या को जैकेट भी गिफ्ट किया।
पिछले दिनों चंडीगढ़ में दिलजीत दोसांझ के लाइव शो के दौरान लोगों ने खुले में शराब पी और पुलिसकर्मी मूक दर्शक बने रहे। बड़े से लेकर छोटे मुलाजिम लाइव शो के दौरान ड्यूटी पर मौजूद थे। लेकिन किसी ने उन्हें शराब पीने से नहीं रोका। खुले में शराब पीने पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी की जाती है।
लाइव शो के दौरान जमकर आतिशबाजी भी हुई, जबकि स्टेज के बिल्कुल पीछे पेट्रोल पंप था। ऐसे में कोई हादसा हो जाए तो कौन जिम्मेदार होता? यह तब हुआ जब खुद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ड्यूटी पर मौजूद थे।
सान्या ग्वालानी ने दिलजीत दोसांझ के साथ स्टेज कब साझा किया ?
सान्या ग्वालानी ने अपने जन्मदिन के मौके पर मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स में दिलजीत दोसांझ के साथ स्टेज साझा किया।
सान्या ग्वालानी कहां से और किस विषय में पढ़ाई कर रही हैं ?
सान्या ग्वालानी मुंबई से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही हैं।
चंडीगढ़ में दिलजीत दोसांझ के लाइव शो के दौरान क्या विवाद हुआ था ?
चंडीगढ़ में दिलजीत दोसांझ के लाइव शो के दौरान खुले में शराब पीने और जमकर आतिशबाजी करने का विवाद हुआ। इस दौरान पुलिसकर्मी मूक दर्शक बने रहे, जबकि स्टेज के पीछे पेट्रोल पंप होने के कारण सुरक्षा का खतरा था।