/sootr/media/media_files/2025/09/19/sarguja-medical-college-recruitment-cancelled-ther-sootr-2025-09-19-18-24-52.jpg)
CG Medical recruitment Cancelled: राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कॉलेज (Rajmata Devendra Kumari Medical College), अंबिकापुर में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर पिछले तीन साल से अटकी भर्ती प्रक्रिया को आखिरकार निरस्त कर दिया गया है। कॉलेज के डीन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। अब इन पदों पर भर्ती व्यापम के माध्यम से की जाएगी।
कांग्रेस शासनकाल में निकली थी भर्ती
2022 में कांग्रेस सरकार के दौरान मेडिकल कॉलेज में स्टेनोग्राफर, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, वार्ड बॉय, आया, स्वीपर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिले और संभाग के हजारों युवाओं ने इसमें आवेदन किया था। लेकिन विवादों और प्रक्रिया में देरी की वजह से यह भर्ती पूरी नहीं हो सकी।
ये खबर भी पढ़ें... मेडिकल एडमिशन नियम में NRI कोटा हटाने की याचिका खारिज, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
तीन साल बाद लिया गया निरस्तीकरण का फैसला
2023 के विधानसभा चुनाव में सरकार बदलने के बाद इस भर्ती को आगे नहीं बढ़ाया गया। 23 अप्रैल 2025 को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की मौजूदगी में स्वशासी समिति की बैठक में पुरानी भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने का फैसला हुआ। इसके बाद 18 सितंबर को मेडिकल कॉलेज के डीन ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता पर संकट, अब तक एडमिशन शुरू नहीं
व्यापम से होगी नई भर्ती
मेडिकल कॉलेज के डीन ने बताया कि अब नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी और इस बार भर्ती व्यापम के माध्यम से आयोजित परीक्षा के जरिए पूरी की जाएगी। यह नियुक्तियां विशेष रूप से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में खाली पड़े रिक्त पदों को भरने के लिए की जाएंगी, जिससे कॉलेज की कार्यप्रणाली और सेवाओं में सुधार आएगा।
सरगुजा मेडिकल कॉलेज भर्ती निरस्त: 5 मुख्य बातें
|
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ B.Ed. और B.Sc.B.Ed. एडमिशन के लिए ऑनलाइन आबंटन प्रक्रिया शुरू
फीस को लेकर संशय बरकरार
2022 में आवेदन के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग से 300 रुपए और एससी-एसटी वर्ग से 200 रुपए फीस ली गई थी। कई अभ्यर्थियों ने 2 से 3 पदों पर आवेदन किया था। बताया जा रहा है कि इस प्रक्रिया में करीब 1.5 से 2 करोड़ रुपए फीस जमा कराई गई थी। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि अभ्यर्थियों की जमा फीस वापस की जाएगी या नहीं। इस निर्णय से जहां एक ओर बेरोजगार युवाओं में निराशा है, वहीं नई भर्ती की संभावना से उम्मीदें भी जागी हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us