मेडिकल कॉलेज भर्ती प्रक्रिया निरस्त... अब व्यापम के जरिए की जाएगी नियुक्ति

राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कॉलेज में तीन साल से लंबित तृतीय और चतुर्थ वर्ग की भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर दी गई है। अब नई भर्ती व्यापम के माध्यम से होगी।

author-image
Harrison Masih
New Update
sarguja-medical-college-recruitment-cancelled ther sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

CG Medical recruitment Cancelled: राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कॉलेज (Rajmata Devendra Kumari Medical College), अंबिकापुर में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर पिछले तीन साल से अटकी भर्ती प्रक्रिया को आखिरकार निरस्त कर दिया गया है। कॉलेज के डीन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। अब इन पदों पर भर्ती व्यापम के माध्यम से की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें... CG Job News: युवाओं के लिए 23 सितंबर को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन,175 पदों पर की जाएगी भर्ती

कांग्रेस शासनकाल में निकली थी भर्ती

2022 में कांग्रेस सरकार के दौरान मेडिकल कॉलेज में स्टेनोग्राफर, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, वार्ड बॉय, आया, स्वीपर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिले और संभाग के हजारों युवाओं ने इसमें आवेदन किया था। लेकिन विवादों और प्रक्रिया में देरी की वजह से यह भर्ती पूरी नहीं हो सकी।

ये खबर भी पढ़ें... मेडिकल एडमिशन नियम में NRI कोटा हटाने की याचिका खारिज, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

तीन साल बाद लिया गया निरस्तीकरण का फैसला 

2023 के विधानसभा चुनाव में सरकार बदलने के बाद इस भर्ती को आगे नहीं बढ़ाया गया। 23 अप्रैल 2025 को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की मौजूदगी में स्वशासी समिति की बैठक में पुरानी भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने का फैसला हुआ। इसके बाद 18 सितंबर को मेडिकल कॉलेज के डीन ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता पर संकट, अब तक एडमिशन शुरू नहीं

व्यापम से होगी नई भर्ती

मेडिकल कॉलेज के डीन ने बताया कि अब नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी और इस बार भर्ती व्यापम के माध्यम से आयोजित परीक्षा के जरिए पूरी की जाएगी। यह नियुक्तियां विशेष रूप से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में खाली पड़े रिक्त पदों को भरने के लिए की जाएंगी, जिससे कॉलेज की कार्यप्रणाली और सेवाओं में सुधार आएगा।

सरगुजा मेडिकल कॉलेज भर्ती निरस्त: 5 मुख्य बातें

  1. तीन साल बाद भर्ती निरस्त – तृतीय और चतुर्थ वर्ग की लंबित भर्ती प्रक्रिया को डीन के आदेश से रद्द कर दिया गया।

  2. पुरानी प्रक्रिया अधूरी – 2022 में स्टेनोग्राफर, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, वार्ड बॉय, आया, स्वीपर और अन्य पदों के लिए आवेदन आए थे, लेकिन विवाद और देरी के कारण भर्ती पूरी नहीं हुई।

  3. नई भर्ती व्यापम के माध्यम से – अब रिक्त पदों पर भर्ती व्यापम द्वारा परीक्षा लेकर की जाएगी।

  4. फीस को लेकर संशय – 2022 में जमा की गई फीस (1.5-2 करोड़ रुपए के आसपास) का अभी तक कोई स्पष्ट निर्णय नहीं लिया गया।

  5. युवाओं में मिली मिश्रित प्रतिक्रिया – पुरानी प्रक्रिया निरस्त होने से निराशा है, लेकिन नई भर्ती की संभावना से उम्मीद भी बनी हुई है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ B.Ed. और B.Sc.B.Ed. एडमिशन के लिए ऑनलाइन आबंटन प्रक्रिया शुरू

फीस को लेकर संशय बरकरार

2022 में आवेदन के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग से 300 रुपए और एससी-एसटी वर्ग से 200 रुपए फीस ली गई थी। कई अभ्यर्थियों ने 2 से 3 पदों पर आवेदन किया था। बताया जा रहा है कि इस प्रक्रिया में करीब 1.5 से 2 करोड़ रुपए फीस जमा कराई गई थी। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि अभ्यर्थियों की जमा फीस वापस की जाएगी या नहीं। इस निर्णय से जहां एक ओर बेरोजगार युवाओं में निराशा है, वहीं नई भर्ती की संभावना से उम्मीदें भी जागी हैं।

FAQ

सरगुजा मेडिकल कॉलेज की भर्ती क्यों निरस्त की गई?
पुरानी भर्ती प्रक्रिया विवादों और देरी के कारण पूरी नहीं हो सकी थी। सरकार बदलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इसे निरस्त कर नई भर्ती व्यापम के माध्यम से कराने का फैसला किया।
अब सरगुजा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कैसे होगी?
मेडिकल कॉलेज में तृतीय और चतुर्थ वर्ग के रिक्त पदों की भर्ती अब व्यापम (Vyapam) के जरिए परीक्षा आयोजित करके की जाएगी।
2022 में जमा की गई आवेदन फीस का क्या होगा?
लगभग डेढ़ से दो करोड़ रुपए फीस के रूप में जमा हुई थी, लेकिन अभी तक इस फीस को लेकर कोई स्पष्ट निर्णय मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से नहीं लिया गया है।
CG Medical recruitment Cancelled सरगुजा मेडिकल कॉलेज भर्ती मेडिकल कॉलेज भर्ती निरस्त Rajmata Devendra Kumari Medical College
Advertisment