/sootr/media/media_files/2025/07/25/sarjuga-satta-sindicate-mastermind-arrested-the-sootr-2025-07-25-21-19-53.jpg)
अवैध सट्टा कारोबार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए सरगुजा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मुख्य आरोपी अमित मिश्रा उर्फ पहलू भी शामिल है। यह कार्रवाई साइबर सेल और कोतवाली थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड, पैन कार्ड और अन्य कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं। जिसमें करोड़ों की लेनदेन का खुलासा हुआ है।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में बड़े ऑनलाइन सट्टा रैकेट का खुलासा... करोड़ों का लेनदेन
सुनियोजित तरीके से कर रहे थे क्रिकेट सट्टा
पुलिस के अनुसार आरोपी बेहद संगठित और तकनीकी ढंग से क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे। जांच के दौरान उनके मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेजों में सट्टा खिलाने और खेलने से जुड़े कई ठोस सबूत मिले हैं। आरोपी न सिर्फ अपने निजी बैंक खातों, बल्कि अपने परिचितों के खातों का भी इस्तेमाल सट्टे की रकम के लेनदेन के लिए कर रहे थे।
अमित मिश्रा पर पहले से दर्ज हैं मामले
मुख्य आरोपी अमित मिश्रा उर्फ पहलू पर पहले से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वह लंबे समय से सरगुजा और आसपास के इलाकों में अवैध सट्टा संचालन में सक्रिय था। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और पूरे नेटवर्क की परतें खोलने में जुटी है।
ये खबर भी पढ़ें... महादेव सट्टा एप मामले में 11 आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों की लेनदेन की जांच जारी
म्यूल अकाउंट से मिली जानकारी बनी कार्रवाई की आधार
इस कार्रवाई में साइबर सेल की तकनीकी जांच अहम रही। म्यूल अकाउंट की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखने के बाद पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली, जिसके आधार पर यह छापेमारी की गई।
Surguja online betting business | Chhattisgarh Online Satta
|
सरगुजा ऑनलइन सट्टा कारोबार | सरगुजा दो सटोरिए गिरफ्तार
पुलिस ने बताया सट्टे के खिलाफ बड़ी कामयाबी
सरगुजा पुलिस ने इस कार्रवाई को अवैध सट्टा नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता करार दिया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧