सौम्या चैरसिया ने आय से 1872 फीसदी ज्यादा की अवैध कमाई, ईओडब्ल्यू के पास अवैध संपत्ति का सबसे बड़ा मामला

पूर्व सीएम भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया ने अवैध कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सौम्या ने अपनी आय से 1872 फीसदी ज्यादा की अवैध कमाई की है। यह ईओडब्ल्यू के इतिहास में सबसे ज्यादा अवैध कमाई का रिकॉर्ड है।

author-image
Arun Tiwari
New Update
saumya-chaurasia-corruption-case-eow-record-1872-percent-illegal-assets
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur: पूर्व सीएम भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया ने अवैध कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सौम्या ने अपनी आय से 1872 फीसदी ज्यादा की अवैध कमाई की है। यह ईओडब्ल्यू के इतिहास में सबसे ज्यादा अवैध कमाई का रिकॉर्ड है। यह बातें ईओडब्ल्यू के कोर्ट में पेश किए गए चालान में सामने आई हैं। ईओडब्ल्यू ने कोर्ट में 8 हजार पन्नों का चालान पेश किया है। ब्यूरो ने सौम्या चौरसिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का प्रकरण दर्ज किया था।  

ये खबर भी पढ़ें... CG Coal Scam में बड़ा एक्शन! पूर्व सीएम की उपसचिव सौम्या चौरसिया की 8 करोड़ की संपत्ति कुर्क

अवैध कमाई में सौम्या ने तोड़े रिकॉर्ड : 

ईओडब्ल्यू ने अपराध क्रमांक 22/2024 धारा 13(1)(बी), 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (यथासंशोधित 2018) के तहत राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चैरसिया के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का प्रकरण दर्ज किया गया था। कोयला, डीएमएफ समेत अन्य प्रकरणों में संलिप्त रही तत्कालीन उप सचिव सौम्या चैरसिया के विरुद्ध भ्रष्ट तरीकों से अर्जित अवैध आय से संबंधित इस प्रकरण में ब्यूरो ने विशेष न्यायालय,रायपुर में लगभग 8,000 पन्नों का अभियोग पत्र  यानी चार्जशीट पेश की।

अभियोग पत्र के अनुसार, सौम्या चैरसिया द्वारा अपने परिवार एवं अन्य व्यक्तियों के नाम पर लगभग 45 अचल संपत्तियों में बेनामी निवेश किया जाना पाया गया है। ब्यूरो की जांच में यह प्रमाणित हुआ है कि सौम्या चैरसिया ने पद पर रहते हुए लगभग 49,69,48,298 रुपए (उनचास करोड़ उनहत्तर लाख अड़तालीस हजार दो सौ अट्ठानवे रुपये) की अवैध कमाई की है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला: 570 करोड़ की वसूली... कोडवर्ड में होती थी बात, ED की चार्जशीट में बड़े खुलासे

आय से 1872 फीसदी ज्यादा की अवैध कमाई : 

वर्ष 2008 बैच की राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी सौम्या चैरसिया की पहली पदस्थापना डिप्टी कलेक्टर, कार्यालय कलेक्टर जिला बिलासपुर में हुई थी। इसके पूर्व वे वर्ष 2005 में लेखाधिकारी के रूप में कार्यरत थीं। वर्ष 2019 में वे मुख्यमंत्री कार्यालय में उप सचिव के पद पर पदस्थ हुई थीं। अपने 17 वर्ष के सेवाकाल में सौम्या चैरसिया एवं उनके परिवार की वैध आय लगभग 2,51,89,175 रुपए (दो करोड़ इक्यावन लाख नवासी हजार एक सौ पचहत्तर रुपये) पाई गई, जबकि उनके द्वारा लगभग ₹50 करोड़ रुपये की अवैध आय को विभिन्न संपत्तियों में निवेश करना पाया गया।

इस प्रकार सौम्या चैरसिया द्वारा अपने सम्पूर्ण सेवाकाल में 1872.86 प्रतिशत अधिक अवैध आय अर्जित की गई है। ब्यूरो के इतिहास में आय से अधिक संपत्ति का यह अब तक का सबसे बड़ा प्रकरण है। जांच से यह भी स्पष्ट हुआ है कि सौम्या चैरसिया द्वारा संपत्तियों में अवैध धन का सर्वाधिक निवेश वर्ष 2019 से 2022 के बीच किया गया।

ये खबर भी पढ़ें... अब PWD करेगी आरोपी IAS रानू साहू की संपत्तियों की जांच... कोयला घोटाला मामले में निलंबित

ये खबर भी पढ़ें... सौम्या चौरसिया को जेल से बाहर आने के लिए देनी होगी नियमित जमानत अर्जी

Raipur सौम्या चौरसिया CG Coal Scam छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला
Advertisment