राशन दुकानों में घोटाला, 49 करोड़ का सरकारी अनाज बाजार में बेचा गया

छत्तीसगढ़ में 2024 में खाद्य विभाग ने एक बड़ी गड़बड़ी का खुलासा किया है। केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य के सभी 33 जिलों की 13,964 राशन दुकानों की जांच की गई, जिसमें से 1,231 दुकानों में अनियमितताएँ पाई गईं।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
Big scam ration shops exposed Government grain sold market
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्‍तीसगढ में 2024 में खाद्य विभाग की जांच में उजागर हुआ कि उचित मूल्य की दुकानों में गरीबों के लिए आवंटित सरकारी अनाज को बाजार में बेच दिया गया। केंद्र सरकार के निर्देश पर 33 जिलों की 13,964 राशन दुकानों की जांच की गई, जिसमें 1,231 दुकानों में गड़बड़ी पाई गई। 

ये खबर भी पढ़ें... राशन कार्ड धारकों के लिए आया नया नियम, अब ये नहीं किया तो कार्ड हो सकता है निलंबित

1.11 लाख क्विंटल चावल सहित अन्य अनाज गायब 

जांच में पाया गया कि दुकानों से 1.11 लाख क्विंटल चावल (मूल्य 47 करोड़ रुपये) गायब है। इसके अलावा, 1.5 लाख किलो चना (62 लाख रुपये), 55 हजार किलो गुड़ (23 लाख रुपये), 2.5 लाख किलो नमक (24 लाख रुपये), और 1.5 लाख किलो चीनी (60 लाख रुपये) का कोई हिसाब नहीं मिला। कुल मिलाकर, गायब राशन की कीमत करीब 49 करोड़ रुपये है। कुछ दुकानों में तो कई साल पुराने रिकॉर्ड में भी गड़बड़ी पाई गई। बालौदाबाजार और सूरजपुर में 150 दुकानों में अनियमितताएं मिलीं, जबकि दंतेवाड़ा और गरियाबंद में कोई कमी नहीं पाई गई।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में 38 लाख राशन कार्डधारियों की होगी जांच,जानें क्यों आए जांच के घेरे में

कोरोना काल में हुआ बड़ा खेल 

जांच में सामने आया कि सबसे ज्यादा गड़बड़ियां 2020 से 2023 के बीच हुईं। दुकान संचालकों ने दावा किया कि कोरोना काल में दुकानें अनियमित रूप से खुलीं, जिसके कारण सामान वितरण का ऑनलाइन रिकॉ र्ड अपडेट नहीं हुआ। हालांकि, जांच में यह स्पष्ट हुआ कि सामान बांटा गया, लेकिन रिकॉर्ड में हेराफेरी की गई।

ये खबर भी पढ़ें... वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना में फर्जीवाड़ा... 4027 कार्डधारी दो राज्यों से उठा रहे थे राशन

ऐसे पकड़ा गया घोटाला 

जांच दल ने दुकानों के रिकॉर्ड की जांच की तो स्टॉक और वितरण का हिसाब मेल नहीं खाया। उदाहरण के लिए, एक दुकान ने 100 क्विंटल चावल लिया, लेकिन कागजों में केवल 80 क्विंटल वितरण दिखाया गया, बाकी का कोई हिसाब नहीं था। जहां कमी मिली, वहां दंड का फैसला एसडीएम और खाद्य निरीक्षक करते हैं, लेकिन कई दुकानों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

ये खबर भी पढ़ें... राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी: 3 महीने का एडवांस राशन देगी मोहन सरकार

1231 में गड़बड़ी, सजा सिर्फ 251 को 

1,231 दोषी दुकानों में से केवल 251 के खिलाफ कार्रवाई हुई। 109 दुकानों का आवंटन निलंबित, 30 का आवंटन निरस्त, और 106 से वसूली का आदेश जारी हुआ। केवल 6 दुकानों पर एफआईआर दर्ज की गई। बाकी से जवाब-तलब किया गया है। खाद्य नागरिक आपूर्ति संचालक कार्तिकय गोयल ने आदेश जारी किया कि गायब अनाज की कीमत जमा की जाए।

FAQ

2024 में राशन घोटाले में कितना अनाज गायब पाया गया?
2024 में छत्तीसगढ़ के खाद्य विभाग की जांच में खुलासा हुआ कि करीब 1.11 लाख क्विंटल चावल, 1.5 लाख किलो चना, 55 हजार किलो गुड़, 2.5 लाख किलो नमक और 1.5 लाख किलो चीनी सरकारी राशन दुकानों से गायब पाया गया, जिसकी कुल कीमत लगभग 49 करोड़ रुपये है।
छत्तीसगढ़ राशन घोटाले में कितनी दुकानों पर कार्रवाई हुई?
कुल 1,231 राशन दुकानों में गड़बड़ी पाई गई, लेकिन अब तक सिर्फ 251 दुकानों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। इनमें से 109 का आवंटन निलंबित, 30 का निरस्त और 106 से वसूली का आदेश जारी किया गया है। केवल 6 दुकानों पर FIR दर्ज की गई है।
छत्तीसगढ़ में राशन कार्डधारियों की जांच क्यों की जा रही है?
राशन वितरण में भारी गड़बड़ी और अनाज की चोरी के बाद छत्तीसगढ़ के 38 लाख राशन कार्डधारियों की जांच शुरू की गई है, ताकि फर्जी कार्ड, अपात्र लाभार्थियों और अनियमित वितरण की पहचान की जा सके।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

छत्तीसगढ़ राशन घोटाला | छत्तीसगढ़ PDS राशन घोटाला | chhattisgarh ration scam | CG News

CG News खाद्य विभाग छत्तीसगढ़ राशन घोटाला छत्तीसगढ़ PDS राशन घोटाला chhattisgarh ration scam