डिजिटल कंपनी के SEO ने मालिक को लूटा... 90 लाख ठगे

Chhattisgarh Fraud Case : डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एसईओ ने मालिक को झांसा देकर 90 लाख ठग लिए। कंपनी के मालिक ने इसकी शिकायत एसपी रजनेश सिंह से की है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
SEO of digital company looted the owner swindled Rs 90 lakhs
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhattisgarh Fraud Case : डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एसईओ ने मालिक को झांसा देकर 90 लाख ठग लिए। कंपनी के मालिक ने इसकी शिकायत एसपी रजनेश सिंह से की है। उन्होंने बताया कि एसईओ अरविंद चौरसिया ने निवेश में प्रॉफिट बता कर अलग अलग किस्तों में कुल 90 लाख रुपए लिए और सिर्फ 6 लाख रुपए उन्हें लौटाया। एसपी ने पीड़ित को मामले में जांच के बाद एफआईआर का आश्वासन दिया है।

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव... गरज-चमक के साथ कराएगा बारिश

ऐसे की धाेखाधड़ी

देवनंदन नगर निवासी अखिलेंद्र चतुर्वेदी डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक है। उनके परिचित अरविंद चौरसिया (24) निवासी ग्राम पचिरा, चिरमिरी ने उनके साथ काम करने की इच्छा जाहिर की। जान-पहचान होने के कारण अखिलेंद्र ने कंपनी के एसईओ के पद पर उन्हें नियुक्त किया। अरविंद ने रुपए निवेश करने पर व्यापार में प्रॉफिट दिलाने की बात कही।

छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग आज

2022 से 23 के बीच अलग अलग किस्तों में कुल 90 लाख रुपए अरविंद को बचत खाते से अखिलेंद्र ने रुपए ट्रांसफर किए। कुछ राशि अखिलेंद्र ने अपने नाते-रिश्तेदारों से उधार ली। इस बीच अरविंद ने उन्हें सिर्फ 6 लाख रुपए लौटाए और 84 लाख रुपए अलग-अलग कारणों से फंसने का झांसा देता रहा।

2024 में अरविंद गांव जाने की बात कह कर निकला और वापस नहीं आया। अब रुपए की मांगने पर घर वाले गाली-गलौज कर रहे हैं। पीड़ित ने एसपी से छलपूर्वक भरोसा जीतकर ठगी की लिखित शिकायत की है।

ये खबर भी पढ़िए...किसानों को धान समर्थन मूल्य भुगतान के लिए 3300 करोड़ रुपए की मंजूरी

FAQ

डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक से कितनी रकम की ठगी की गई?
डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक से कुल 90 लाख रुपए की ठगी की गई।
ठगी करने वाला व्यक्ति कौन था और वह किस पद पर नियुक्त था?
ठगी करने वाला व्यक्ति अरविंद चौरसिया था, जिसे कंपनी में एसईओ (SEO) के पद पर नियुक्त किया गया था।
पीड़ित ने ठगी की शिकायत किससे की और उन्हें क्या आश्वासन मिला?
पीड़ित अखिलेंद्र चतुर्वेदी ने एसपी रजनेश सिंह से शिकायत की, जिन्होंने मामले की जांच के बाद एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया।

ये खबर भी पढ़िए...एमिटी यूनिवर्सिटी की डीजे नाइट में फूटे सिर...बीजेपी का लगा था झंडा

CG News crime news Crime news The sootr chhattisgarh crime news Fraud case cg crime news Chhattisgarh Fraud Case CG Fraud Case cg news update cg news hindi crime news today cg news today