ऐसी धोखाधड़ी पहली बार... ढाई करोड़ के शेयर किया अपने नाम, गिरफ्तार

चार साल से फरार चल रहे धोखाधड़ी के आरोपी को जयपुर से पकड़ा है। आरोपी ने ढाई करोड़ रुपए कीमत के शेयर को अपने नाम कराने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कराए थे।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
shares worth 2.5 crores were put in his name bhilai fraud case
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भिलाई के सुपेला पुलिस ने चार साल से फरार चल रहे धोखाधड़ी के आरोपी को जयपुर से पकड़ा है। आरोपी ने ढाई करोड़ रुपए कीमत के शेयर को अपने नाम कराने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कराए थे। प्रकरण में पुलिस ने जयपुर से आरोपी विमल कुमार शाह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

ये खबर भी पढ़िए...आज मिलेंगे नए पंच-सरपंच, CM विष्णुदेव साय के समधी का भी होगा फैसला

ऐसे की करोड‍़ों की हेराफेरी

सीएसपी भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि 8 जून 2020 को स्टील कॉलोनी नेहरू नगर पश्चिम निवासी प्रणव कुमार गांगुली (77 वर्ष) ने शिकायत दर्ज कराई थी। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि उसने वर्ष 1980 में एक कंपनी के शेयर खरीदे, जो साल दर साल बढ़ते रहे। इस बीच उसके कुछ शेयर गुम हो गए। 15 जनवरी 2019 को उसके पास कंपनी के मुंबई स्थित कार्यालय से एक पत्र आया।

ये खबर भी पढ़िए...CG Breaking : कौन बनेगा सरपंच, फैसला आज, CM साय के समधी भी मैदान में

आरोपी ने 5370 शेयर बेचे

इसमें लिखा था कि उसके 5370 शेयर को विमल कुमार शाह को बेचा है। वहीं विमल कुमार शाह ने शेयर की डुप्लीकेट और मूल प्रति गुम हो जाने का हवाला देकर कंपनी से शेयर की मूल प्रति की मांग की। इस पर प्रार्थी प्रणव ने तत्कालीन आईजी कार्यालय में शिकायत दर्ज करा दी।

इसके बाद पुलिस ने 420, 467, 468, 471 के तहत अपराध दर्ज करा आरोपी की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए। तब से आरोपी आरोपी बिमल कुमार पुलिस से बचता घूम रहा है। चार साल बाद पुलिस उसे जयपुर से गिरफ्तार करने में सफल रही।

ये खबर भी पढ़िए...

लॉटरी दिलाएगी हितग्राहियों को मकान... साय सरकार दे रही बड़ा चांस

मुस्लिम नेताओं ने कराया 30 हजार एकड़ जमीन पर कब्जा... चला कानूनी डंडा

 

 

भारतीय शेयर मार्केट छत्तीसगढ़ शेयर मार्केट का झासा देकर ठगी शेयर मार्केट का झांसा देकर ठगे रुपए शेयर मार्केट शेयर CG Fraud Case Fraud case Chhattisgarh Fraud Case