/sootr/media/media_files/2025/10/05/sihnhasan-chattishi-2025-10-05-14-32-50.jpg)
Photograph: (the sootr)
सिंहासन छत्तीसी :
रायपुर.छत्तीसगढ़ के सियासत का पारा बहुत गर्म है। इस पारे को सीबीआई,ईडी और जांच एजेंसियों की कार्यवाही ने और गर्म कर दिया है। आए दिन नए नए घोटाले सामने आ रहे हैं और उनमें बड़े नेताओं और अफसरों के नाम भी शामिल हैं। पहले ही कई बड़े अफसर जेल की रोटियां तोड़ रहे हैं और अब कुछ और पर जेल की चक्की पीसने की नौबत आ गई है।
इसके अलावा एक और सवाल चर्चा में आ गया है कि सरकार में रावण कौन है। वहीं ऐसी कौन सी कुख्यात सूची है जिसमें रायपुर पूरे देश में नंबर वन हो गया है। छत्तीसगढ़ के राजनीतिक और प्रशासनिक हल्कों की ऐसी ही अनसुनी खबरों के लिए पढ़िए द सूत्र का साप्ताहिक कॉलम सिंहासन छत्तीसी।
यह खबरें भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ में बारिश का यलो अलर्ट ! 7 जिलों में गरज-चमक का खतरा, धमतरी-राजनांदगांव रहें सावधान
मुश्किल में पूर्व मंत्री,7 आईएएस,दो दर्जन अफसर
सीबीआई की रडार पर इन दिनों ऐसे ऐसे दिग्गज नेता,अफसर हैं जिन्होंने राजनीतिक और प्रशासनिक हल्कों में उबाल ला दिया है। 15 साल पुराना एक ऐसा घोटाला चर्चा में आ गया है जिसको लोग भूल चुके थे। डेढ़ दशक बाद वक्त ने करवट बदली और 1 हजार करोड़ का एनजीओ घोटाला सीबीआई के हवाले हो गया।
सीबीआई की रडार पर वे नेता,अफसर आ चुके हैं जिनमें से कुछ तो रिटायरमेंट के बाद आराम भारी पेंशन की मलाई खा रहे थे। मुश्किल में अब पूर्व मंत्री, 7 आईएस समेत 14 अफसर हैं। इनको अब ये डर सताने लगा है कि वे अब गए कि तब गए। इन लोगों ने गरीबों, बुजुर्गों और दिव्यांगों का पैसा खाया और डकार तक नहीं ली। अब इनकी जेल में चक्क पीसने की नौबत आ गई है।
सरकार में रावण कौन
सरकार में रावण कौन है। यह सवाल इन दिनों छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों में खूब घूम रहा है। दशहरे पर रावण की चर्चा अक्सर होती है लेकिन बीजेपी की एक नेत्री ने एक बयान देकर रावण को सियासत के केंद्र में ला दिया है। बीजेपी की एक सीनियर महिला नेता ने कह दिया कि सरकार में भी रावण हैं। ये बयान जंगल में आग की तरह फैल गया। कांग्रेस ने मजे लिए तो बीजेपी संगठन नाराज हो गया। इन सबके इतर लोग एक दूसरे से पूछने लगे हैं कि सरकार में रावण कौन है।
खासतौर पर सियासत और प्रशासन के गलियारों में लोग इस बयान के अलग अलग मायने निकाल रहे हैं। लोग अपने अपने हिसाब से रावण के नाम भी बताने लगे हैं। लोग मजे लेकर कहने लगे हैं कि क्या वाकई सरकार में कोई रावण है क्योंकि धुआं वहीं निकलता है जहां आग लगी होती है।
यह खबरें भी पढ़ें...
कुख्यात लिस्ट में रायपुर नंबर वन
छत्तीसगढ़ को वैसे तो गरीब,पिछड़ा और आदिवासी राज्य कहा जाता है लेकिन इन दिनों यह राज्य पूरे देश में कुछ मामलों में कुख्यात हो गया है। इस राज्य में घोटाले,गड़बड़ी,भ्रष्टाचार,ईडी और सीबीआई जांच जैसे शब्दों की भरमार है। ईडी की छापेमारी में रायपुर का नंबर पूरे देश में सबसे पहले है। हैरानी की बात ये है कि दिल्ली,मुंबई जैसे बड़े महानगरों को पीछे छोड़ रायपुर सबसे आगे हो गया है।
ईडी के एक बाद एक छापे, मोटी रकम की बरामदगी और संपत्ति की कुर्की इतनी हुई है कि अब यह शहर सबसे आगे हो गया है। यहां के यहां के कई आईएएस, अफसर और यहां तक कि पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक तक जेल में है। हालांकि ये बात बिल्कुल अच्छी नहीं कही जा सकती कि रायपुर विख्यात नहीं कुख्यात लिस्ट में नंबर एक पर है।