छत्तीसगढ़ के दुर्ग में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में आरोपी को जल्द सजा दिलाने के लिए दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने SIT का गठन किया है। आईयूसीएडब्ल्यू पद्मश्री तंवर के नेतृत्व में गठित टीम इस मामले में साक्ष्य जुटाएगी और फास्ट ट्रेक कोर्ट में चार्ज शीट भी पेश करेगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित विशेष जांच दल में मोहन नगर थाना प्रभारी निरीक्षक शिव प्रसाद चंद्रा, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक श्रद्धा पाठक, छावनी थाना प्रभारी उप निरीक्षक चेतन चंद्राकर, मोहन नगर थाना के उप निरीक्षक पारस ठाकुर, आरक्षक लक्ष्मी नारायण पात्रे और सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र देशमुख तथा सहायक उप निरीक्षक संगीता मिश्रा को टीम में रखा गया है।
ये खबर भी पढ़ें... वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा करने वालों को भेजे जा रहे नोटिस
मां का आरोप, दोषी चाचा नहीं कार वाला
इस मामले में ओम नगर, उरला निवासी सन्नी यादव की शिकायत पर मोहन नगर थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस ने इस घटना के बाद खुलासा किया था कि इस मामले का दोषी उसके चाचा सोमेश यादव को दोषी बताते हुए गिरफ्तार कर लिया था। बच्ची की मां का आरोप है कि उनके बच्ची का साथ दुष्कर्म करने वाला देवर नहीं, बल्कि वह है जिसकी कार में उसकी बच्ची का शव मिला था। घटना की रात पुलिस वाले उनके घर में आकर उल्टे उनके परिवार वालों के साथ मारपीट की थी। इस मामले में उसका देवर निर्दोष है उसे झूठे केस में फंसाया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें... दहेज के लिए गर्भवती पत्नी का सोशल मीडिया पर कर दिया वीडियो वायरल
कांग्रेस की जांच टीम पीडित परिवार से मिली
उधर, नवरात्रि के अंतिम दिन कन्या भोज ने शामिल होने पहुंची बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले में अब प्रदेश की राजनीति भी गर्म दिखाई दे रही है। कांग्रेस ने भी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए पांच सदस्यीय महिला विधायकों की जांच समिति का गठन कर दिया है। कांग्रेस की जांच समिति के सदस्य बच्ची के परिवार वालों के साथ मुलाकात की। साथ ही उन्हें न्याय दिलाए जाने का भरोसा जताया है। कांग्रेस की जांच समिति के सदस्यों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला से भी मिलकर पूरी वस्तुस्थिति से उन्हे अवगत कराया है और मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।
ये खबर भी पढ़ें... सरकारी अस्पतालों में जांच उपकरण न होने का हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान
दुर्ग एसपी निष्पक्ष जांच की मांग
समिति में शामिल बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने दुर्ग एसपी से मिलने के बाद कहा कि बच्ची की मां का कहना है कि उसके देवर को झूठा फंसाया जा रहा है, इसलिए हमने भी इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगो को हिरासत में लिया था। जांच के बाद पुलिस ने बच्ची के चाचा को मुख्य आरोपी बताते हुए उसके विरुद्ध केस दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया था। अब पुलिस ने इस मामले में SIT का गठन भी कर दिया है, ताकि मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से जब ट्रायल शुरू हो, तब जल्द से जल्द चार्जशीट पेश कर आरोपी को सजा मिल सके।
ये खबर भी पढ़ें... इंडियन ओवरसीज बैंक की यंग असिस्टेंट मैनेजर अंकिता गिरफ्तार,गबन का केस
Tags : investigate | rape | Rape-murder girl child | CG News | एसआईटी | हादसे की एसआईटी जांच | भिलाई | Durg