/sootr/media/media_files/2025/02/23/LDaCwn4RywzeTcs4mqMU.jpg)
सेंट विसेंट फ्लोटी हायर सेकंडरी स्कूल में शुक्रवार सुबह 10 बजे टॉयलेट में पलश दबाने से सोडियम ब्लास्ट हो गया। धमाके में चौथी कक्षा की छात्रा झुलस गई। स्कूल स्टाफ ने उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद स्कूल प्रबंधन ने 8वीं कक्षा के 6 विद्यार्थियों को निष्कासित कर दिया। इनमें 4 छात्राएं और 2 छात्र शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव... गरज-चमक के साथ कराएगा बारिश
परिजनों ने स्कूल में किया हंगामा
जांच के लिए डीईओ ने 4 सदस्यीय कमेटी बनाई है। इसमें अल्का अग्रवाल, डॉ. रीता तिवारी, डॉ. मोहन पटेल और मोपका स्कूल की प्राचार्य अर्चना शामिल हैं। कमेटी ने शनिवार से जांच शुरू कर दी है। इधर, घटना से नाराज परिजनों ने शनिवार को स्कूल में हंगामा किया। उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया।
ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग आज
6 स्टूडेंट्स को स्कूल निकाला
परिजनों का कहना है कि स्कूल में छात्र खतरनाक कैमिकल ला रहे हैं और प्रबंधन को इसकी जानकारी नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्कूल के प्राचार्य फादर सुनित कुमार ने बताया कि घटना के बाद कक्षा 8वीं में पढ़ने वाले 6 स्टूडेंट्स को निष्कासित कर दिया गया है। इसमें चार छात्राएं शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़िए...किसानों को धान समर्थन मूल्य भुगतान के लिए 3300 करोड़ रुपए की मंजूरी
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...एमिटी यूनिवर्सिटी की डीजे नाइट में फूटे सिर...बीजेपी का लगा था झंडा