/sootr/media/media_files/2025/05/30/dZJirQn6jEOeTh9zJJwt.jpg)
Chhattisgarh Naxals : सर्च अभियान के बीच कई नक्सलियों ने सरेंडर भी किया था। ज्यादातर नक्सली सरकार द्वारा चलाई जा रही नीति से प्रभावित होकर हथियार छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में तेलंगाना में 17 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, भद्राद्री कोठागुडेम पुलिस के सामने सरेंडर किया है।
ये खबर भी पढ़िए...कौन है माड़वी हिड़मा... जिसने 76 जवानों को एक साथ मार डाला
17 नक्सलियों का सरेंडर
बता दें कि, ये सभी तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा में सक्रिय थे। कुछ दिन पहले भी सकमा के 2 एसीएम समेत 14 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया था। बड़ी बात ये थी कि सरेंडर करने वालों में बीजापुर जिले के 13 नक्सली शामिल थे। ये नक्सली लंबे समय से नक्सली संगठन के लिए काम कर रहे थे। छत्तीसगढ़ में नक्सली मूवमेंट में सक्रिय थे। बस्तर में फोर्स के बढ़ते दबाव के बाद नक्सलियों ने तेलंगाना राज्य में जाकर सरेंडर किया।
ये खबर भी पढ़िए...बसव राजू तो ट्रेलर था... अभी तो 15 मोस्ट वांटेड नक्सलियों को मारना बाकी है
नक्सली कुंजम हिड़मा हो चुका है गिरफ्तार
इधर, बीते गुरुवार को छत्तीसगढ़ के सुरक्षाबलों के हाथों बड़ी सफलता मिली। ओडिशा के कोरापुट जिले के बैपारीगुडा पुलिस ने पेटगुडा जंगल से कुख्यात नक्सली कुंजम हिड़मा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से AK-47 गोला बारूद, चाकू, एक छोटी कुल्हाड़ी, वॉकी टॉकी जैसी अन्य कई सामान मिले हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह अभियान गुप्त सूचना के आधार पर चलाया गया था। इसके तहत सुरक्षाबलों ने जंगल में सर्च ऑपरेशन किया।
ये खबर भी पढ़िए...बस्तर और कोंडागांव से हटा 'लाल आतंक' का धब्बा, अब नक्सलियों का खौफ नहीं
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...कभी नक्सलियों से खौफ खाते थे इस गांव के लोग... अब सड़क-बिजली की सुविधा
CG Naxal Attack | CG Naxal News | cg naxal terror | chhattisgarh naxal area | Chhattisgarh Naxali Surrender | Chhattisgarh Naxalite