/sootr/media/media_files/2025/06/24/son-and-daughter-in-law-retired-asi-stuffed-dead-body-suitcase-plastered-cement-the-sootr-2025-06-24-14-48-33.jpg)
Raipur Murder Case : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उत्तर प्रदेश के मेरठ मर्डर केस जैसी वारदात सामने आई है। इस हत्याकांड से शहर में सनसनी फैल गई है। मेरठ में जिस तरह नील ड्रम में लाश मिली थी, ठीक उसी तरह रायपुर में सूटकेस में सीमेंट से प्लास्टर की हुई लाश मिली है। इस हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
दिल्ली से आरोपी गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पति-पत्नी युवक की हत्या कर रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली फरार हो गए। आरोपियों की पहचान अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा के रूप में हुई है। मृतक युवक की पहचान किशोर पैंकरा के रूप में हुई है। आरोपी पति-पत्नी ने धारदार हथियार से एक युवक का गला काटा, फिर शव को सूटकेस के अंदर डाला और सीमेंट का मोटा प्लास्टर चढ़ा दिया।
ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : मानसून के एक्टिव होने पहले होगी जोरदार बारिश, अलर्ट जारी
रिटायर्ड ASI के बेटे-बहु हैं आरोपी
मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी पति-पत्नी रिटायर्ड एएसआई के बेटे-बहु हैं। हत्या का मास्टरमाइंड अंकित है। अंकित पेशे से वकील है। पुलिस ने बताया कि लाश फेंकने ले जाते वक्त पति और पत्नी CCTV कैमरे में कैद हुए थे। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली फरार हो गए थे।
ये खबर भी पढ़िए...राजधानी में सूटकेस में मिली युवक की लाश, ऊपर से भरा था सीमेंट
मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र के रायपुरा की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेज-2 का है। CCTV फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी लाश को टीन की बड़ी पेटी के अंदर डालकर फेंकने ले जा रहे हैं। कार में 2 लोग सवार हैं। वहीं कार के आगे-पीछे स्कूटी सवार एक संदिग्ध युवती भी मंडरा रही थी।
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने चालाकी से कार में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वारदात को अंजाम दिया। गाड़ी अल्टो है, लेकिन पुलिस को गुमराह करने के लिए नंबर प्लेट सेन्ट्रो का इस्तेमाल किया गया। सामने पूरा नम्बर प्लेट है, लेकिन पीछे से नंबर प्लेट को तोड़ा गया।
रायपुर में सूटकेस में मिली लाश | रिटायर्ड ASI के बेटे-बहु ने किया कत्ल | crime news | chhattisgarh crime news | Crime news The sootr | Crime News Raipur
ये खबर भी पढ़िए...Check Mate : श्याम बिहारी के उल्टे पड़ रहे दांव