CG में कई जिलों के डिप्टी कलेक्टर बदले गए, आचार सहिंता के बीच ट्रांसफर

Chhattisgarh State Administrative Service Officer Transfer : छत्तीसगढ़ सरकार ने नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बीच अधिकारियों का ट्रांसफर किए हैं।

author-image
Marut raj
New Update
state administrative service officer transfer the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhattisgarh State Administrative Service Officer Transfer : छत्तीसगढ़ सरकार ने नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बीच अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। इसमें राज्य प्रशासनिक सेवा के 9 अधिकारी शामिल हैं । इन सभी को अलग-अलग जिलों में डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। सरकार का दावा है कि आचार संहिता के बीच छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग से चर्चा के बाद यह ट्रांसफर किए गए हैं।

बिलासपुर में बीजेपी नेता पांडेय के घर का मैन गेट गिरने से मासूम की मौत

चुनाव में 33 अधिकारियों को प्रेक्षक बनाया

छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में 33 अधिकारियों को प्रेक्षक नियुक्त किया है। इनमें 15 आईएएस अधिकारी शामिल हैं। अलग-अलग विभागों के संचालक और राज्य सरकार के सचिव विस्तार के अधिकारियों को प्रेक्षक बनाया गया है। वन विभाग के 9 IFS अधिकारी और राज्य प्रशासनिक सेवा के 9 अधिकारियों को भी प्रेक्षक की ड्यूटी पर लगाया गया है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने एक आदेश भी जारी किया है।

CG :अंबुजा सीमेंट में तो बिरला पेंट और कपड़ा इंडस्ट्री में करेगे निवेश

कहां-कहां हो रहे इलेक्शन

10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों में चुनाव होने जा रहा है। निगम और पालिका में 11 फरवरी को मतदान होगा और 15 फरवरी को मतगणना के साथ परिणाम घोषित होंगे। छत्तीसगढ़ राज्य के 10 नगरपालिक निगम जहां चुनाव होना है, उसमें नगरपालिक निगम जगदलपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, अंबिकापुर एवं चिरमिरी शामिल हैं।

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में आपका अकाउंट है तो सतर्क रहें,104 पर FIR

CG Breaking : छत्तीसगढ़ में निवेश लाने मुंबई में इन्वेस्टर्स मीट आज

देखें लिस्ट...

 

Chhattisgarh local body elections Chhattisgarh Transfers chhattisgarh transfer news छत्तीसगढ़ ट्रांसफर लिस्ट Local body elections छत्तीसगढ़ ट्रांसफर न्यूुज स्थानीय निकाय चुनाव Chhattisgarh transfer छत्तीसगढ़ स्थानीय निकाय चुनाव local body elections 2024-25