छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी वनमंडल में गर्मी के दिनों में जंगली जानवरों के पीने के पानी के लिए स्टॉप डेम बनवाया गया था। लाखों रुपये की लागत से विभिन्न जगहों पर बनाए गए स्टॉप डेम पहली बारिश में ही बह गया। इससे विभागीय लापरवाही और घटिया निर्माण की पोल खुल गई। स्टॉप डेम के क्षतिग्रस्त होने से जंगलों में जल संकट गहरा गया है। नतीजा यह है कि इस बार गर्मी में जंगली जानवर गांवों में आ रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें... Weather Update : मौसम विभाग ने चौकाया... झमाझम बारिश के आसार
घोटाले पर लीपापोती की कोशिश
नगरी वनमंडल के भालूपानी नाला और बीट 353 में बनाए गए स्टॉप डेम की हालत खराब हो चुकी है। पहली और हल्की बारिश में डेम का निचला हिस्सा बह गया। वहां गेट ही नहीं लगाने के कारण पानी बह गया। विभाग में हुए इस घोटाले पर लीपापोती करने के लिए वहां मिट्टी भर दी गई। इसके कारण स्टॉप डेम में पानी नहीं रुक रहा है। लिहाजा जंगली जानवरों को वहां पानी नहीं मिल रहा है और समस्या जस की तस बनी हुई है।
ये खबर भी पढ़ें... B.Ed से ज्यादा अब युवाओं में D.El.Ed का क्रेज... खचाखच भरी सीट
गांवों में पहुंच रहे जंगली जानवर
नगरी मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर गांव गचकन्हार के जंगलों में बने स्टॉप डेम की भी यही हाल है। यहां डेम के किनारे की मिट्टी बारिश में बह गई थी। यह बात विभाग को पता चली तो बह चुकी जगह में मिट्टी से भर दिया, घोटाले पर पर्दा डाला जा सके। जाहिर है कि अगली बारिश में मिट्टी फिर बह जाएगी। जंगली जानवरों के लिए निर्मित डेम खराब हो जाने के कारण जंगली जानवर पानी की तलाश में गांवों तक पहुंच रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें... भिलाई के पॉश इलाके से लाखों का सोना पार, विदेश में नौकरी करता है पति
लोगों की विभाग पर कार्रवाई की मांग
वन विभाग की लापरवाही के कारण न निर्माण की गुणवत्ता पर ध्यान दिया गया और न निगरानी की गई। इस संबंध में जब वन परिक्षेत्र अधिकारी नगरी से पूछा गया तो उन्होंने बात टालने की कोशिश में लगे रहे। स्थानीय लोग मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। साथ ही वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की भी मांग की गई है, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाहियां न हो।
ये खबर भी पढ़ें... कांग्रेस की बैठक में दो बड़े नेता आपस में भिड़े
Tags : Stop Dam | stop dam broke due to heavy rain | House Washed Away | first rain