Bhilai News : भिलाई के सेक्टर-6 स्थित महिला थाने में सोमवार रात लव मैरिज के विवाद को लेकर हंगामा हो गया। BSP अधिकारी स्वतंत्र ताम्रकार की बेटी शैवी ताम्रकार ने अपने स्कूल के ड्राइवर आशुतोष देशपांडे से आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। शादी से नाराज लड़की के परिजन थाने में पहुंचे और दोनों पक्षों में बहस के बाद मारपीट हो गई।
CG PSC scam : टामन सिंह ने अपने बेटे-बहू का बनाया डिप्टी कलेक्टर
भागकर की शादी, पुलिस ने लिया बयान
शैवी ताम्रकार और आशुतोष देशपांडे ने 6 नवंबर को रायपुर में आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। शैवी के माता-पिता ने नेवई थाने में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बाद में दोनों ने थाने पहुंचकर बताया कि उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है। पुलिस ने उनके बालिग होने की पुष्टि के बाद उन्हें छोड़ दिया। इसके बाद बयान दर्ज कराने के लिए उन्हें महिला थाने बुलाया गया।
थाने में हंगामा और हिंसा
शैवी अपने पति और ससुर के साथ बयान दर्ज कराने पहुंची, जहां उसके माता-पिता और अन्य परिजन भी आ गए। शैवी का आरोप है कि महिला थाने में उसके मामा और पिता ने गला पकड़कर उसे मारने की कोशिश की और उसके ससुर पर हमला कर दिया। इस हमले में ससुर के सिर पर गंभीर चोट आई। मौके पर मौजूद महिला वकीलों ने आरोप लगाया कि पुलिस की शह पर लड़की के परिजनों ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया।
S*X सीडी कांड में जमानत पर चल रहे भूपेश बघेल की परेशानी बढ़ी...
पुलिस जांच में जुटी
इस घटना के बाद दोनों पक्षों ने भिलाई नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। टीआई प्रशांत मिश्रा का कहना है कि मामले की लिखित शिकायत मिल गई है और जांच जारी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
अब इन लोगों को भी देना होगा 18% GST... लागू हुआ नया नियम
FAQ
शराब के लिए बना App... 72 घंटे में ही हजारों लोगों ने कर लिया डाउनलोड