S*X सीडी कांड में जमानत पर चल रहे भूपेश बघेल की परेशानी बढ़ी...

Rajesh Moonat sex CD scandal : छत्तीसगढ़ में साल 2017 में तत्कालीन मंत्री राजेश मूणत की सेक्स सीडी वायरल हुई थी। इस पूरे मामले में कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल और विनोद वर्मा को गिरफ्तार भी किया था।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Rajesh Moonat sex CD scandal Bhupesh Baghel Raipur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Rajesh Moonat sex CD scandal : छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके सलाहकार कांग्रेस नेता विनोद वर्मा की परेशानी बढ़ सकती है। दरअसल,  सीबीआई ( CBI ) ने सेक्स सीडी कांड की अन्य राज्य में सुनवाई करने का अपना आवेदन सुप्रीम कोर्ट से वापस ले लिया है।  अक्टूबर 2017 में सामने आए इस सीडी कांड में भूपेश बघेल और विनोद वर्मा आरोपी हैं और फिलहाल जमानत पर हैं।

तत्कालीन मंत्री राजेश मूणत की सीडी हुई थी वायरल

छत्तीसगढ़ में साल 2017 में तत्कालीन मंत्री राजेश मूणत की सेक्स सीडी वायरल हुई थी। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया था। उस समय सीएम रहे रमन सिंह ने इस मामले को जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया था।

इस केस में चालान पेश हो चुका है, लेकिन आगे की सुनवाई कानूनी अड़चनों के कारण नहीं हो पा रही है। इस पूरे मामले में कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल और विनोद वर्मा को गिरफ्तार भी किया था। विनोद वर्मा के नोएडा स्थित निवास पर भी छापेमारी की थी। वो करीब तीन महीने जेल में भी रहे। बाद में वो जमानत पर छूट गए। इस पूरे मामले में सीबीआई ने करीब 2 सौ लोगों को गवाह बनाया है।

पाकिस्तान से आया और रायपुर में कर दिया रिटायर्ड अफसर का मर्डर

अब इन लोगों को भी देना होगा 18% GST... लागू हुआ नया नियम

SECL ​​​​​​​मुआवजा घोटाले में मजदूर नेता और व्यापारी के घर CBI छापा

एसईसीएल ( SECL ) के मुआवजा वितरण में घोटाले के मामल में सीबीआई ने छत्तीसगढ़ में छापामार कार्रवाई की है। सीबीआई ने सोमवार 18 नवंबर 2024 को कोराबा में व्यापारी और मजदूर नेता घर पर रेड की।

जो पात्र नहीं थे, उन्हें दे दिया मुआवजा

ज्ञात हो कि SECL यानी एसईसीएल खदान क्षेत्र से प्रभावित लोगों को मुआवजा दिए जाने का मामला सामने आया था।मुआवजे के वितरण में आरोप है कि प्रभावित परिवारों को सही मुआवजा नहीं मिला। यही नहीं अपात्र लोगों को अनुचित लाभ दिया गया है।

जानकारी के अनुसार इस मामले में हरदी बाजार में रहने वाले श्यामू जायसवाल इंटक के जिला अध्यक्ष हैं। उनके घर पर सीबीआई की टीम सोमवार सुबह 6 बजे से जांच कर रही है। इसके अलावा, दीपका में कटघोरा रोड क्षेत्र में रहने वाले राजेश जायसवाल के घर और दफ्तर में भी CBI ने दबिश दी है।

अबूझमाड़ जंगल से नक्सलियों के शव लेकर लौट रहे जवानों पर फायरिंग

शराब के लिए बना App... 72 घंटे में ही हजारों लोगों ने कर लिया डाउनलोड

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में भी सीबीआई की एंट्री

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में भी CBI की भी एंट्री हो गई है। CBI इस केस में आरोपी अरुणपति त्रिपाठी की भागीदारी की जांच करेगी। राज्य सरकार ने पूछताछ के लिए मंजूरी भी दे दी है। त्रिपाठी फिलहाल जगदलपुर जेल में बंद हैं। उसके खिलाफ झारखंड में भी शराब घोटाले का आरोप है। त्रिपाठी के खिलाफ ED और EOW भी जांच कर रही है।

FAQ

SECL या एसईसीएल क्या है ?
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड यानी एसईसीएल भारत में सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है। यह कोल इंडिया लिमिटेड की 8 सहायक कंपनियों में से एक है। भारत सरकार के कोयला मंत्रालय के अधीन आती है। खुद साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड को साल 2007 में भारत सरकार ने मिनी रत्न कंपनी का दर्जा दिया है। छत्तीसगढ़ के कोरबा में इसकी खदान है।

 

cg news in hindi रायपुर न्यूज भूपेश बघेल cg news update cg news hindi रमन सिंह CG News baloda bazar sex scandal छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today छत्तीसगढ़ सेक्स स्कैंडल sex scandal