Encounter with Naxalites in Abujhmad forest : छत्तीसगढ़ के बस्तर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकिया के शव लेकर लौट रहे जवानों पर नक्सलियों ने अचानक हमला कर दिया।
पुलिस ने मुठभेड़ में 5 नक्सलियों को मार गिरया था। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में 2 जवान भी घायल हो गए थे। इन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए रायपुर के नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रायपुर में हुए रिटायर्ड अफसर के मर्डर में पाकिस्तान , भोपाल का कनेक्शन
कुएं से निकलने लगा पेट्रोल, बाल्टी भर-भरकर ले गए लोगा
सीसी मेंबर प्रभाकर फोर्स के घेरे में फंसा होने की उम्मीद
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में बस्तर के उत्तरी अबूझमाड़ जंगल में शनिवार सुबह पुलिस फोर्स ने नक्सलियों को घेर लिया था। पुलिस ने मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को मार गिराया था। पुलिस फोर्स को जानकारी मिली थी कि जंगल में सीसी मेंबर प्रभाकर मौजूद है। इसी के चलते बड़ी संख्या में फोर्स को सर्चिंग के लिए लगाया गया है। फोर्स ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर रखा है। वहीं, नक्सली भी भागने की फिराक में हैं। यही वजह है कि उनकी तरफ से क्रॉस फायरिंग की जा रही है।
अब इन लोगों को भी देना होगा 18% GST... लागू हुआ नया नियम
शराब के लिए बना App... 72 घंटे में ही हजारों लोगों ने कर लिया डाउनलोड
KBC की हॉट सीट पर CG के निशांत ने जीती इतनी रकम...संघर्ष भरी है कहानी
शनिवार सुबह से चल रही है मुठभेड़
अबूझमाड़ जंगल में शनिवार सुबह 8 बजे से लगातार डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सर्चिंग में फोर्स ने बड़ी मात्रा में हथियार और 5 नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे।
FAQ