12वीं की छात्रा को किडनैप कर रायपुर में रेप , कोरबा से किया अगवा

नाबालिग छात्रा 5 जनवरी को स्कूल जाने के नाम से घर से साइकिल से निकली थी। युवक ने वारदात को राजधानी रायपुर में अपने दोस्त के घर पर अंजाम दिया है।

author-image
Marut raj
New Update
Student kidnapped from Korba and raped in Raipur the sootr

Symbolic Image.

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Student kidnapped from Korba and raped in Raipur : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से 12वीं की छात्रा को अगवाकर युवक ने रेप किया है। युवक ने वारदात को रायपुर में अपने दोस्त के घर पर अंजाम दिया है। छात्रा 6 दिन पहले स्कूल जाने के नाम पर घर से निकली थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। 

रायपुर में 4 दिन तक छात्रा को दोस्त के रूम में रखा

परिजनों के अनुसार जब बेटी घर नहीं लौटी तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। स्कूल, रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में तलाश करने के बाद भी छात्रा का पता नहीं चला। इसके बाद मानिकपुर चौकी में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। 

नाबालिग छात्रा 5 जनवरी को स्कूल जाने के नाम से घर से साइकिल से निकली थी। उसने साइकिल को एक साइकिल दुकान में बनवाने के लिए दिया था। इसी दौरान आरोपी घनश्याम केवट (24) छात्रा को जबरदस्ती रायपुर ले गया। रायपुर में 4 दिन तक छात्रा को दोस्त के रूम में ले जाकर अपने कब्जे में रखा। वहां उससे लगातार रेप किया।

बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमान ने काटी गायें!,2 महिलाओं सहित 8 गिरफ्तार

रायपुर से नाबालिग छात्रा को छुड़ाया

मानिकपुर चौकी प्रभारी को सूचना मिली की आरोपी रायपुर में है। इसके बाद फौरन ASI सुदामा और संजय सिंह अपनी टीम के साथ रायपुर के लिए रवाना किया गया, जहां आरोपी और नाबालिग छात्रा को बरामद किया गया। पकड़ा गया आरोपी घनश्याम केवट मुलमुला जांजगीर जिले का रहने वाला है। वह रायपुर में किसी निजी कंपनी में काम करता है, जो पेशे से ड्राइवर है।

मुस्लिम युवक आदिवासी लड़कियों को जिस्म के बाजार में बेच रहे..बड़ा संकट

ऐसे हुई थी छात्रा से पहचान

आरोपी ड्राइवर कोरबा स्कूल में सामान छोड़ने आता था। इस दौरान छात्रा से उसकी जान पहचान हुई, फिर मोबाइल नंबर लेकर दोनों की एक दूसरे से बातचीत होती रही। वारदात वाले दिन वह कोरबा पहुंचा। वहां से छात्रा को रायपुर ले गया था।

BJP शासित इस राज्य में OBC आरक्षण खत्म, आदिवासियों का बचा, जिपं चुनाव

मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को छात्रा को रायपुर से बरामद किया है। साथ ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

तातापानी में आग लगाएंगी अक्षरा सिंह ... महोत्सव के आखिरी दिन होगा जलवा

Raipur News CG News Korba News छत्तीसगढ़ में रेप केस छत्तीसगढ़ में रेप छत्तीसगढ़ में रेप का मामला रायपुर में रेप केस रायपुर में रेप korba news in hindi raipur news in hindi cg news in hindi cg news hindi cg news today cg news live news cg news live