/sootr/media/media_files/2025/02/19/YN7A8FRVbAFb8p4YLFIl.jpg)
Farewell Celebration In Shishu Mandir School : सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में छात्रों ने खतरनाक स्टंटबाजी की। स्टूडेंट्स ने स्काॅर्पियो, बाइक और ट्रैक्टर पर सवार होकर स्कूल में एंट्री की। हैरानी वाली बात यह है कि स्टंट्स के दौरान स्कूल के टीचर भी मौके पर मौजूद थे लेकिन, शिक्षकों ने छात्रों को स्टंट्स करने से नहीं रोका।
ये खबर भी पढ़िए...आज मिलेंगे नए पंच-सरपंच, CM विष्णुदेव साय के समधी का भी होगा फैसला
छात्रों की सिंघम वाली एंट्री
मिली जानकारी के मुताबिक कवर्धा जिले में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में कक्षा 12वीं की फेयरवेल पार्टी के दौरान छात्रों ने खतरनाक स्टंटबाजी की। स्टंट्स में छात्रों ने सिंघम की तरह एंट्री की। छात्रों ने स्कार्पियो, बाइक और ट्रैक्टर पर सवार होकर स्कूल में एंट्री की। इतना ही नहीं, फेयरवेल पार्टी के बाद छात्रों ने स्कूल के मैदान में स्टंटबाजी की।
ये खबर भी पढ़िए...CG Breaking : शराब घोटाला केस में 4 मार्च तक जेल में रहेंगे कवासी लखमा
फेयरवेल पार्टी में स्टंटबाजी
दरअसल, कवर्धा जिले में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में कक्षा 12वीं की फेयरवेल पार्टी हुई थी। स्कूल के आखिरी दिन छात्रों ने स्टंटबाजी करते हुए टशन के साथ स्कूल में एंट्री की। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहले कुछ छात्र 8-10 बाइक से स्कूल में एंट्री करते हैं। इसके बाद कुछ स्टूडेंटस चलती स्कार्पियो की गेट पर लटकते हुए स्कूल में एंट्री की। वहीं कुछ छात्र चश्मा के साथ स्कूली ब्लेजर पहने हुए थे और जेसीबी नुमा ट्रैक्टर पर खड़े थे, जो काफी स्टाइलिश लग रहा था। इस टशन में छात्रों ने स्कूल में एंट्री की।
ये खबर भी पढ़िए...
लॉटरी दिलाएगी हितग्राहियों को मकान... साय सरकार दे रही बड़ा चांस
मुस्लिम नेताओं ने कराया 30 हजार एकड़ जमीन पर कब्जा... चला कानूनी डंडा