ऐसे अभ्यर्थी नहीं देख सकते पुलिस बनने का सपना, CGPSC ने रखी ये शर्तें

CGPSC Vacancy In Police Department : छत्तीसगढ़ गृह विभाग में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) और प्लाटून कमांडर सहित 341 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो रही है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Such candidates cannot become police CGPSC conditions
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CGPSC Vacancy In Police Department : छत्तीसगढ़ गृह विभाग में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) और प्लाटून कमांडर सहित 341 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इस बार भर्ती छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) के माध्यम से की जा रही है, जो पहली बार हो रहा है। आवेदन प्रक्रिया बुधवार, 23 अक्टूबर से शुरू होकर 11 नवंबर तक चलेगी।


इन पदों पर होगी भर्ती


सब-इंस्पेक्टर (एसआई): 278 पद
सूबेदार: 19 पद
एसआई (विशेष शाखा): 11 पद
प्लाटून कमांडर: 14 पद
एसआई (अंगुल-चिन्ह): 4 पद
एसआई (प्रश्नाधीन दस्तावेज): 1 पद
एसआई (कंप्यूटर): 5 पद
एसआई (साइबर क्राइम): 9 पद

CGPSC ने इस विभाग के 341 पदों पर निकाली भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई


शैक्षणिक योग्यता


सूबेदार, एसआई, एसआई (विशेष शाखा), प्लाटून कमांडर: स्नातक
एसआई (अंगुल-चिन्ह), एसआई (प्रश्नाधीन दस्तावेज): गणित, भौतिकी, रसायन के साथ बीएससी या समकक्ष
एसआई (कंप्यूटर), एसआई (साइबर क्राइम): बीसीए, बीएससी कंप्यूटर या समकक्ष


शारीरिक मापदंड


पुरुषों के लिए ऊंचाई: 168 सेमी, महिलाओं के लिए: 153 सेमी
सीना (पुरुष): बिना फुलाए 81 सेमी, फुलाने पर 86 सेमी

छत्तीसगढ़ में ऐनवक्त पर क्यों टाल दिए PSC 2023 के इंटरव्यू, जानें वजह


ये है चयन प्रक्रिया


शारीरिक माप: अभ्यर्थियों की ऊंचाई और सीना मापा जाएगा, और दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
प्रारंभिक लिखित परीक्षा: 300 अंकों की परीक्षा, जिसमें 2 घंटे का समय मिलेगा।
मुख्य लिखित परीक्षा: प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए चुना जाएगा।


आंखों की दृष्टि के लिए मापदंड


अभ्यर्थी की एक आंख से 6/6 और दूसरी से 6/9 की दृष्टि होनी चाहिए। मुख्य रंगों का भेद करने में सक्षम होना आवश्यक है। इसके साथ ही नॉक-नी और फ्लैट फुट जैसी कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

CGPSC ने इस विभाग के 341 पदों पर निकाली भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई

CGPSC में 242 पदों पर निकली भर्ती,आ ही गई इंटरव्यू की तारीख

 

ये है उम्र सीमा


न्यूनतम आयु: 21 वर्ष

अधिकतम आयु: 28 वर्ष सरकार द्वारा दी गई 5 साल की छूट के बाद अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष कर दी गई है। आरक्षित वर्ग के लिए भी आयु में छूट का प्रावधान है। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर होगी। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन 23 अक्टूबर से 11 नवंबर तक ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकते हैं।

CGPSC पुलिस भर्ती पुलिस भर्ती परीक्षा govt job Cg Govt Jobs 2024 पुलिस भर्ती फिजिकल Chhattisgarh Govt Job Vacancy CGPSC Exam CGPSC Job Recruitment CGPSC Vacancy In Police Department CGPSC Vacancy