ऐसे अभ्यर्थी नहीं देख सकते पुलिस बनने का सपना, CGPSC ने रखी ये शर्तें
CGPSC Vacancy In Police Department : छत्तीसगढ़ गृह विभाग में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) और प्लाटून कमांडर सहित 341 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो रही है।
CGPSC Vacancy In Police Department : छत्तीसगढ़ गृह विभाग में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) और प्लाटून कमांडर सहित 341 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इस बार भर्ती छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) के माध्यम से की जा रही है, जो पहली बार हो रहा है। आवेदन प्रक्रिया बुधवार, 23 अक्टूबर से शुरू होकर 11 नवंबर तक चलेगी।
इन पदों पर होगी भर्ती
सब-इंस्पेक्टर (एसआई): 278 पद सूबेदार: 19 पद एसआई (विशेष शाखा): 11 पद प्लाटून कमांडर: 14 पद एसआई (अंगुल-चिन्ह): 4 पद एसआई (प्रश्नाधीन दस्तावेज): 1 पद एसआई (कंप्यूटर): 5 पद एसआई (साइबर क्राइम): 9 पद
शारीरिक माप: अभ्यर्थियों की ऊंचाई और सीना मापा जाएगा, और दस्तावेजों की जांच की जाएगी। प्रारंभिक लिखित परीक्षा: 300 अंकों की परीक्षा, जिसमें 2 घंटे का समय मिलेगा। मुख्य लिखित परीक्षा: प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए चुना जाएगा।
आंखों की दृष्टि के लिए मापदंड
अभ्यर्थी की एक आंख से 6/6 और दूसरी से 6/9 की दृष्टि होनी चाहिए। मुख्य रंगों का भेद करने में सक्षम होना आवश्यक है। इसके साथ ही नॉक-नी और फ्लैट फुट जैसी कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
अधिकतम आयु: 28 वर्ष सरकार द्वारा दी गई 5 साल की छूट के बाद अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष कर दी गई है। आरक्षित वर्ग के लिए भी आयु में छूट का प्रावधान है। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर होगी। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन 23 अक्टूबर से 11 नवंबर तक ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकते हैं।