/sootr/media/media_files/2025/10/21/sukma-martyr-asp-wife-sneha-girpunje-appointed-dsp-2025-10-21-14-55-08.jpg)
Raipur. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल हमले में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरपुंजे की पत्नी स्नेहा गिरपुंजे को राज्य सरकार ने डीएसपी (उप पुलिस अधीक्षक) के पद पर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति अनुकंपा आधार पर दी गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस पर निर्णय लिया गया, जिसके बाद गृह विभाग ने 17 अक्टूबर को आदेश जारी किया।
ये खबर भी पढ़ें... शहीद ASP आकाश राव गिरिपूंजे को मिला गार्ड ऑफ ऑनर, आज हुआ अंतिम संस्कार
पहली पोस्टिंग मिली चंद्रखुरी पुलिस अकादमी में
नियुक्ति आदेश के अनुसार डीएसपी स्नेहा गिरपुंजे की पहली पोस्टिंग रायपुर के चंद्रखुरी स्थित पुलिस अकादमी में की गई है। गृह विभाग के उप सचिव द्वारा जारी आदेश में उनके लिए 9 शर्तें भी तय की गई हैं, जिनमें सेवा, पदस्थापना और प्रशिक्षण से जुड़ी प्रशासनिक शर्तें शामिल हैं।
राज्य सरकार का यह कदम न केवल एक शहीद अधिकारी के परिवार के प्रति सम्मान है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि सरकार अपने वीर जवानों के परिजनों के साथ खड़ी है।
ये खबर भी पढ़ें... सुकमा में नक्सली हमला : IED ब्लास्ट में कोंटा ASP आकाश राव बलिदान, TI और SDOP घायल
देखें आदेश की कॉपी-
ऐसे हुई थी एएसपी आकाश गिरपुंजे की शहादत
9 जून को सुकमा जिले के कोंटा डिवीजन में एएसपी आकाश राव गिरपुंजे अपने जवानों के साथ गश्त पर निकले थे। दरअसल, नक्सलियों ने 10 जून को बंद का ऐलान किया था, जिसके मद्देनजर सुरक्षा बलों की गतिविधियां बढ़ाई गई थीं। गश्त के दौरान जब उनकी टीम कोंटा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा गांव के पास पहुंची, तभी वे नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आ गए। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि एएसपी आकाश राव गिरपुंजे मौके पर ही शहीद हो गए।
वीरता और समर्पण की मिसाल थे आकाश राव गिरपुंजे
आकाश राव रायपुर के रहने वाले थे और पूर्व कांग्रेस पार्षद के भतीजे थे।
उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा रायपुर से पूरी की थी और 2013 में पीएससी परीक्षा पास कर डीएसपी पद पर चयनित हुए थे। उन्होंने महासमुंद और दुर्ग में एडिशनल एसपी, तथा रायपुर में सीएसपी के रूप में अपनी सेवाएं दीं। उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए वर्ष 2019-20 में पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया था।
ये खबर भी पढ़ें... शहीद एएसपी आकाश राव केस में बड़ी सफलता: IED ब्लास्ट में शामिल एक नक्सली गिरफ्तार
सरकार ने निभाया वादा, परिवार के साथ खड़ी हुई
राज्य सरकार ने शहीद अधिकारी के परिवार को सम्मान देने और सेवा भाव को आगे बढ़ाने की भावना से उनकी पत्नी स्नेहा गिरपुंजे को डीएसपी बनाकर एक प्रेरक संदेश दिया है। यह फैसला न केवल पुलिस बल के मनोबल को मजबूत करेगा, बल्कि यह भी बताएगा कि राज्य अपने शहीदों को कभी नहीं भूलता।