सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई! नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ध्वस्त, 17 रायफल और भारी हथियार बरामद

सुकमा के घने जंगलों में नक्सलियों का बारूदखाना उजड़ गया। DRG टीम ने उस गुप्त फैक्ट्री को ढूंढ निकाला जहां नक्सली हथियार और रॉकेट लॉन्चर बना रहे थे। 17 रायफलें और विस्फोटक उपकरण बरामद होने से माओवादी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।

author-image
Harrison Masih
New Update
sukma-naxal-operation-drg-destroys-weapons-factory the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Sukma. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। जिला रिजर्व ग्रुप (DRG) की टीम ने गोमगुड़ा इलाके के घने जंगलों में नक्सलियों की अवैध ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए उसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। मौके से 17 रायफलें, BGL रॉकेट लॉन्चर, हथियार निर्माण उपकरण और भारी मात्रा में मटेरियल बरामद किया गया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में चलाए जा रहे एंटी नक्सल अभियान का हिस्सा थी।

खुफिया सूचना पर चला सर्च ऑपरेशन

3 नवंबर 2025 को सटीक खुफिया सूचना के आधार पर DRG टीम ने गोमगुड़ा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सुरक्षाबलों को जंगल में नक्सलियों द्वारा संचालित अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री मिली, जहां से हथियार बनाने की मशीनें और उपकरण बरामद हुए। प्रारंभिक जांच में पता चला कि नक्सली इस फैक्ट्री में सुरक्षा बलों पर हमले की योजना के लिए हथियार और विस्फोटक तैयार कर रहे थे।

ये खबर भी पढ़ें... सुकमा में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी: नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ध्वस्त,हथियार भी बरामद

ये खबर भी पढ़ें... सुकमा नक्सल ऑपरेशन: बड़ी साजिश नाकाम, स्पाइक होल और नक्सली डंप बरामद

बरामद हथियारों की पूरी सूची

DRG ने नक्सल फैक्ट्री से जो हथियार और उपकरण बरामद किए, उनमें शामिल हैं-

  • BGL रॉकेट लॉन्चर – 1 नग
  • BGL लॉन्चर – 6 नग
  • 12 बोर राइफल – 6 नग
  • सिंगल शॉट राइफल – 3 नग
  • देशी कट्टा – 1 नग
  • BGL बैरल – 3 नग

इसके अलावा वेल्डिंग शील्ड, हैंड ड्रिल (छोटी व बड़ी), टेबल वाइस, ग्राइंडर, लोहे के पाइप और बिजली के तार जैसे भारी उपकरण भी जब्त किए गए हैं।

नक्सलियों पर बढ़ रहा दबाव

सुकमा पुलिस के अनुसार, लगातार चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशनों से माओवादियों की कमर टूट चुकी है। पिछले एक साल में 545 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं। 454 नक्सली गिरफ्तार, और 64 नक्सली मुठभेड़ों में ढेर किए जा चुके हैं। इन लगातार ऑपरेशनों ने जंगलों में सक्रिय नक्सलियों के नेटवर्क को कमजोर कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें... CG Naxal News: एक करोड़ के इनामी भूपति समेत 60 नक्सलियों ने किया सरेंडर, माओवाद को बड़ा झटका

ऐसे समझें पूरा मामला:

Naxalite ordnance factory destroyed

  1. नक्सली फैक्ट्री का भंडाफोड़: सुकमा के गोमगुड़ा जंगल में DRG ने नक्सलियों की हथियार निर्माण फैक्ट्री का पता लगाकर उसे ध्वस्त कर दिया।

  2. भारी मात्रा में हथियार बरामद: फैक्ट्री से 17 रायफलें, रॉकेट लॉन्चर, कट्टे, गन पार्ट्स और हथियार बनाने की मशीनें बरामद की गईं।

  3. खुफिया सूचना पर कार्रवाई: सुरक्षाबलों ने3 नवंबर को खुफिया इनपुटमिलने पर यह सर्च ऑपरेशन चलाया, जो नक्सलियों के लिए बड़ा झटका साबित हुआ।

  4. नक्सलियों पर बढ़ता दबाव: बीते एक साल में 545 नक्सली आत्मसमर्पण, 454 गिरफ्तार, और 64 मारे गए, जिससे माओवादी संगठनों की कमर टूट रही है।

  5. एसपी की अपील: सुकमा SP ने भटके नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील करते हुए कहा कि शासन उन्हें पुनर्वास योजना के तहत सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन देगा।

ये खबर भी पढ़ें... Kondagaon Naxal Surrender: 1 लाख के इनामी नक्सली ने डाले हथियार, कई बड़ी घटनाओं में था शामिल

एसपी की अपील- 'हिंसा छोड़ें, विकास की राह पर लौटें'

सुकमा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षाबलों का मकसद केवल नक्सलवाद खत्म करना नहीं, बल्कि स्थायी शांति और विकास की स्थापना है। उन्होंने भटके हुए नक्सलियों से अपील की कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हों। उन्होंने आश्वासन दिया कि जो भी आत्मसमर्पण करेगा, उसे सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सम्मानजनक जीवन और सुरक्षा दी जाएगी।

  • Beta
Beta feature
  • Beta
Beta feature
एंटी नक्सल ऑपरेशन CG Naxal News सुकमा नक्सल ऑपरेशन सुकमा नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री
Advertisment