/sootr/media/media_files/2025/11/04/sukma-naxal-operation-drg-destroys-weapons-factory-the-sootr-2025-11-04-16-05-09.jpg)
Sukma. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। जिला रिजर्व ग्रुप (DRG) की टीम ने गोमगुड़ा इलाके के घने जंगलों में नक्सलियों की अवैध ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए उसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। मौके से 17 रायफलें, BGL रॉकेट लॉन्चर, हथियार निर्माण उपकरण और भारी मात्रा में मटेरियल बरामद किया गया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में चलाए जा रहे एंटी नक्सल अभियान का हिस्सा थी।
खुफिया सूचना पर चला सर्च ऑपरेशन
3 नवंबर 2025 को सटीक खुफिया सूचना के आधार पर DRG टीम ने गोमगुड़ा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सुरक्षाबलों को जंगल में नक्सलियों द्वारा संचालित अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री मिली, जहां से हथियार बनाने की मशीनें और उपकरण बरामद हुए। प्रारंभिक जांच में पता चला कि नक्सली इस फैक्ट्री में सुरक्षा बलों पर हमले की योजना के लिए हथियार और विस्फोटक तैयार कर रहे थे।
ये खबर भी पढ़ें... सुकमा नक्सल ऑपरेशन: बड़ी साजिश नाकाम, स्पाइक होल और नक्सली डंप बरामद
बरामद हथियारों की पूरी सूची
DRG ने नक्सल फैक्ट्री से जो हथियार और उपकरण बरामद किए, उनमें शामिल हैं-
- BGL रॉकेट लॉन्चर – 1 नग
- BGL लॉन्चर – 6 नग
- 12 बोर राइफल – 6 नग
- सिंगल शॉट राइफल – 3 नग
- देशी कट्टा – 1 नग
- BGL बैरल – 3 नग
इसके अलावा वेल्डिंग शील्ड, हैंड ड्रिल (छोटी व बड़ी), टेबल वाइस, ग्राइंडर, लोहे के पाइप और बिजली के तार जैसे भारी उपकरण भी जब्त किए गए हैं।
नक्सलियों पर बढ़ रहा दबाव
सुकमा पुलिस के अनुसार, लगातार चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशनों से माओवादियों की कमर टूट चुकी है। पिछले एक साल में 545 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं। 454 नक्सली गिरफ्तार, और 64 नक्सली मुठभेड़ों में ढेर किए जा चुके हैं। इन लगातार ऑपरेशनों ने जंगलों में सक्रिय नक्सलियों के नेटवर्क को कमजोर कर दिया है।
ऐसे समझें पूरा मामला:
|
एसपी की अपील- 'हिंसा छोड़ें, विकास की राह पर लौटें'
सुकमा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षाबलों का मकसद केवल नक्सलवाद खत्म करना नहीं, बल्कि स्थायी शांति और विकास की स्थापना है। उन्होंने भटके हुए नक्सलियों से अपील की कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हों। उन्होंने आश्वासन दिया कि जो भी आत्मसमर्पण करेगा, उसे सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सम्मानजनक जीवन और सुरक्षा दी जाएगी।
- Beta
- Beta
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/11/04/naxalite-ordnance-factory-destroyed-2025-11-04-16-11-03.jpg)