सुकमा में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी: नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ध्वस्त,हथियार भी बरामद

मेट्टागुड़ा कैम्प क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ध्वस्त कर दी है। यहां से हथियार बनाने की मशीनों से लेकर बारूद और लांचर तक का जखीरा बरामद हुआ है। सवाल यह है कि नक्सली इन हथियारों से किस बड़ी वारदात की तैयारी कर रहे थे?

author-image
Harrison Masih
New Update
cg-sukma-naxal-ordnance-factory-busted the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Naxalite ordnance factory destroyed: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से सुरक्षाबलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। मेट्टागुड़ा कैम्प क्षेत्र में चलाए गए संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों की एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर उसे ध्वस्त कर दिया गया। इस फैक्ट्री से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार, बारूद और विस्फोटक बनाने वाली मशीनें बरामद की हैं।

ये खबर भी पढ़ें... Dantewada Naxal Surrender: दंतेवाड़ा में सबसे बड़ी सफलता,एकसाथ 71 नक्सलियों ने किया सरेंडर

कैसे चला ऑपरेशन?

जानकारी के मुताबिक, जिला बल सुकमा और कोबरा 203 वाहिनी की संयुक्त टीम मेट्टागुड़ा कैम्प से सर्चिंग पर निकली थी। टीम ने ग्राम कोईमेंटा के आसपास के जंगल और पहाड़ियों में गहन सर्चिंग की। इसी दौरान जवानों को नक्सलियों की हथियार व विस्फोटक बनाने की फैक्ट्री का सुराग मिला। मौके पर पहुंचकर सुरक्षाबलों ने फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया और इलाके में अतिरिक्त सर्चिंग अभियान भी चलाया।

ये खबर भी पढ़ें... Gariaband Naxal encounter: 1 करोड़ के इनामी समेत 10 नक्सली ढेर, फायरिंग जारी

बरामद हथियार और सामग्री

सुरक्षाबलों को फैक्ट्री से नक्सलियों के युद्धसामग्री और हथियार बनाने के उपकरण मिले। इनमें शामिल हैं:

  • वर्टिकल मिलिंग मशीन – 01
  • बेंच वाइस – 03
  • बीजीएल लांचर (बड़ा) – 02
  • बीजीएल शेल (खाली) – 12
  • बीजीएल हेड्स – 94
  • हैंड ग्राइंडर मशीन – 01
  • लकड़ी के राइफल बट – 06
  • भरमार का ट्रिगर मैकेनिज्म – 01
  • भरमार ट्रिगर मैकेनिज्म (पिस्टल ग्रिप सहित) – 01
  • सोलर बैटरी – 04
  • बोरवेल ड्रिलिंग बिट (10 फीट) – 01
  • गैस कटर हेड्स – 02
  • डायरेक्शनल आईईडी पाइप्स – 03
  • मेटल मोल्डिंग पॉट्स – 06
  • स्टील वाटर पॉट्स – 02
  • एल्युमिनियम पॉट – 01
  • आयरन कटर व्हील्स – 06
  • टैपिंग रॉड – 01
  • आयरन स्टैंड – 01
  • स्टील पाइप पीस (BGL हेतु) – 80
  • आयरन स्क्रैप्स – बड़ी मात्रा

ये खबर भी पढ़ें... Naxal Encounter: बीजापुर और गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन,4 नक्सलियों को मार गिराया

नक्सलियों को बड़ा झटका

सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। बरामद हथियार और विस्फोटक से साफ है कि नक्सली बड़े हमलों की तैयारी कर रहे थे। फैक्ट्री ध्वस्त होने से उनके हथियारों का जखीरा और उत्पादन तंत्र दोनों ही कमजोर हो गए हैं।

सुकमा नक्सल ऑपरेशन की मुख्य बातें:

  1. संयुक्त अभियान – जिला बल सुकमा और कोबरा 203 वाहिनी ने मेट्टागुड़ा कैम्प क्षेत्र में संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया।

  2. गुप्त फैक्ट्री का खुलासा – जंगल-पहाड़ियों के बीच नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का पता चला और उसे ध्वस्त कर दिया गया।

  3. हथियारों का जखीरा बरामद – फैक्ट्री से मिलिंग मशीन, बीजीएल लांचर, आईईडी पाइप्स, बारूद और बड़ी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद हुआ।

  4. नक्सलियों को बड़ा झटका – फैक्ट्री ध्वस्त होने से नक्सलियों का हथियार उत्पादन नेटवर्क बुरी तरह प्रभावित हुआ।

  5. इलाके में सतर्कता बढ़ी – ऑपरेशन के बाद सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाकों में गहन सर्चिंग और निगरानी बढ़ा दी है।

ये खबर भी पढ़ें... CG Naxal News: सुकमा में 33 लाख के इनामी 20 नक्सलियों का सरेंडर, 9 महिलाएं भी शामिल

सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता बढ़ी

ऑपरेशन के बाद से सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे क्षेत्र में सर्चिंग और तेज कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि नक्सली इस इलाके में दोबारा अपनी गतिविधियां बढ़ाने की कोशिश कर सकते हैं। इस कार्रवाई से नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी मजबूती मिली है और सुरक्षाबलों का मनोबल और ऊंचा हुआ है।

FAQ

सुकमा में सुरक्षाबलों को नक्सलियों की फैक्ट्री से क्या मिला?
सुरक्षाबलों ने मेट्टागुड़ा क्षेत्र में नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ध्वस्त कर हथियार बनाने की मशीन, बीजीएल लांचर, आईईडी पाइप्स, बारूद और बड़ी मात्रा में हथियार निर्माण उपकरण बरामद किए।
सुकमा नक्सल ऑपरेशन किसने अंजाम दिया?
यह ऑपरेशन जिला बल सुकमा और कोबरा 203 वाहिनी की संयुक्त टीम ने चलाया था। दोनों बलों ने जंगल-पहाड़ियों में सर्चिंग कर फैक्ट्री का खुलासा किया।
सुकमा कार्रवाई से नक्सलियों को क्या नुकसान हुआ?
फैक्ट्री ध्वस्त होने से नक्सलियों का हथियार और विस्फोटक बनाने का तंत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ। यह उनके मंसूबों पर बड़ा झटका माना जा रहा है।
नक्सलियों की फैक्ट्री नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री Naxalite ordnance factory destroyed सुकमा CG Naxal News सुकमा नक्सल ऑपरेशन
Advertisment