बच्चों के भोजन में फिनाइल मिलाने का मामला: अधीक्षक को हटाने पर छात्रों ने किया विरोध, स्कूल में की तालाबंदी

छिंदगढ़ विकासखंड स्थित आवासीय पोटाकेबिन विद्यालय पाकेला में बच्चों के भोजन में फिनाइल गोली मिलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। छात्रों ने स्कूल गेट पर तालाबंदी कर अधीक्षक को यथावत रखने की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया।

author-image
Pravesh Shukla
एडिट
New Update
sukma-potakabin-school-phenyle-food-scandal
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सुकमा। जिले के छिंदगढ़ विकासखंड स्थित आवासीय पोटाकेबिन विद्यालय पाकेला में बच्चों के भोजन में फिनाइल गोली मिलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। घटना पर जहां हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है, वहीं कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव की कार्रवाई के बाद आज छात्रों ने स्कूल गेट पर तालाबंदी कर अधीक्षक को यथावत रखने की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और उनके समझाइश के बाद छात्रों का विरोध खत्म हुआ।

पढ़ें: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बदले नियम... अब स्पीड पोस्ट से भेजे जाएंगे नोटिस और दस्तावेज

कलेक्टर ने लिया था संज्ञान

बता दें कि कलेक्टर ने मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए अधीक्षक और सहायक अधीक्षक को छात्रावास से हटा दिया था। वहीं दोषी शिक्षक को निलंबित भी कर दिया था। शिक्षक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे जेल भी दाखिल कर दिया गया है। अब इसी कार्रवाई के बीच छात्रों ने अधीक्षक को हटाए जाने का विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि दोषी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की गई है लेकिन अधीक्षक को हटाया जाना उचित नहीं है।

क्या है पूरा मामला

21 अगस्त की रात छिंदगढ़ क्षेत्र के पोटाकेबिन स्कूल में रोज की तरह खाना परोसने से पहले चखने की प्रक्रिया की गई। जैसे ही चम्मच मुंह तक गया, तेज गंध आने पर पता चला कि खाने में फिनाइल मिला हुआ है। इसके बाद तुरंत भोजन परोसना रोक दिया गया। गनीमत रही कि समय रहते मामला पकड़ में आ गया, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

\पढ़ें: किसके कहने पर हॉकी के जादूगर Major Dhyanchand ने बदला था अपना नाम, पढ़ें उनकी कुछ अनसुनी बातें

हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए तलब किया जवाब

इस घटना पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। इस घटना को बेहद संवेदनशील बताते हुए हाईकोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव से व्यक्तिगत हलफनामे के साथ जवाब तलब किया है। साथ ही हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी स्कूलों में बच्चों का भोजन पूरी सावधानी से बनाया और परोसा जाए। मामले की अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी।

पढ़ें: CM के विदेश से लौटते ही वन विभाग में होगा बड़ा फेरबदल, आधा दर्जन PCCF के बदल सकते हैं प्रभार

शिक्षक निलंबित, FIR दर्ज के बाद आरोपी गिरफ्तार

स्कूल में पदस्थ शिक्षक धनंजय साहू (शिक्षक एल.बी.) पर गंभीर आरोप लगने तथा थाना छिंदगढ़ में प्राथमिकी दर्ज होने और पुलिस द्वारा गिरफ्तारी किए जाने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें केवल जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

पढ़ें; किसके कहने पर हॉकी के जादूगर Major Dhyanchand ने बदला था अपना नाम, पढ़ें उनकी कुछ अनसुनी बातें

हटाए गए अधीक्षक

इसके अलावा दुजाल पटेल  को अधीक्षक, बालक आवासीय विद्यालय पोटाकेबिन पाकेला के प्रभार से मुक्त करते हुए उन्हें जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, सुकमा में संलग्न कर दिया गया है। उनके स्थान पर गौतम कुमार ध्रुव (शिक्षक एल.बी., माध्यमिक शाला पेदापारा, विकासखंड छिन्दगढ़) को अधीक्षक का प्रभार सौंपा गया है। आदेशानुसार उनका वेतन मूल पदस्थापना संस्था से ही आहरित किया जाएगा।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

छत्तीसगढ़ फिनाइल मामला | सुकमा फिनाइल कांड | Chhattisgarh High Court | Action of Chhattisgarh High Court | students protest | बच्चों के खाने में फिनाइल | छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट आदेश | छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का फैसला | छत्तीसगढ़ न्यूज | सीजी न्यूज 

छत्तीसगढ़ फिनाइल मामला बच्चों के खाने में फिनाइल सुकमा फिनाइल कांड छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट आदेश Action of Chhattisgarh High Court पोटाकेबिन स्कूल students protest छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का फैसला Chhattisgarh High Court सीजी न्यूज छत्तीसगढ़ न्यूज