हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर को सुप्रीम कोर्ट से राहत: 4 मामलों में गिरफ्तारी पर रोक, पर अभी भी फरार

सुप्रीम कोर्ट ने रायपुर के हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर की 4 एफआईआर में गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी है। कोर्ट में दलील दी गई कि ये मामले वैध साहूकारी लाइसेंस और व्यावसायिक लेन-देन से जुड़े हैं। हालांकि, रोहित पर कुल 16 मामले दर्ज हैं।

author-image
Harrison Masih
New Update
supreme-court-stay-arrest-rohit-tomar-four-cases-raipur
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. राजधानी के चर्चित सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। न्यायालय ने रोहित तोमर के खिलाफ पुरानी बस्ती थाने में दर्ज चार अलग-अलग एफआईआर (FIR) के मामलों में गिरफ्तारी पर 19 दिसंबर को रोक लगा दी है।

 ये मामले जून और जुलाई 2025 के दौरान दर्ज किए गए थे, जिनमें उन पर डरा-धमकाकर अत्यधिक ब्याज वसूलने के आरोप थे।

ये खबर भी पढ़ें... हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर पर इनाम घोषित; हाईकोर्ट ने खारिज किया रिव्यू पिटीशन

कोर्ट में क्या रही दलील?

रोहित तोमर की ओर से एडवोकेट हिमांशु शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में पक्ष रखा। बचाव पक्ष की ओर से दलील दी गई कि ये चारों मामले पूरी तरह से कॉमर्शियल (व्यावसायिक) लेन-देन से जुड़े हैं।

जो पैसा ब्याज पर दिया गया था, वह वैध साहूकारी लाइसेंस के आधार पर दिया गया था। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को व्यावसायिक विवाद को आपराधिक रंग देने की कोशिश बताया गया।

ये खबर भी पढ़ें... हिस्ट्रीशीटर तोमर ब्रदर्स पर एक और FIR दर्ज: 5 माह में 8वां केस, ब्लैकमेलिंग–ठगी का नया मामला सामने आया

पुलिस की कार्रवाई जारी: अन्य मामलों में खतरा बरकरार

सुप्रीम कोर्ट ने केवल उन 4 एफआईआर पर रोक लगाई है जो पुरानी बस्ती थाने से संबंधित हैं। रायपुर पुलिस के मुताबिक, तोमर बंधुओं पर 16 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। मारपीट, अवैध वसूली, और ब्लैकमेलिंग के अन्य पुराने और नए मामलों में पुलिस अब भी रोहित तोमर को गिरफ्तार कर सकती है।

सूदखोरी का 'खूनी' गणित: पीड़ितों के खुलासे

पुलिस जांच में सामने आया है कि तोमर बंधु छोटे व्यापारियों और जरूरतमंदों को जाल में फंसाकर 10 गुना तक वसूली करते थे:

पीड़ित का नाममूल राशि लीवसूली गई राशि
नरेश सचदेवा₹2.5 लाख₹20 लाख
गोपाल कुमार₹2 लाख₹28 लाख
जयदीप बनर्जी₹16 लाख₹52 लाख
हरीश कछवाहा₹3.5 लाख₹50 लाख

ये खबर भी पढ़ें... वीरेंद्र तोमर केस: करणी सेना अध्यक्ष राज शेखावत बोले, 'थाने में बेटी के कपड़े फाड़े गए, BJP सांसद ने मांगे 5 करोड़'

भाई वीरेंद्र जेल में, रोहित अब भी पुलिस की रडार से बाहर

9 नवंबर 2025 को पुलिस ने रोहित के भाई वीरेंद्र तोमर को मध्य प्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार किया था। वीरेंद्र फिलहाल रायपुर जेल में है, लेकिन उसने पूछताछ में रोहित के ठिकानों का कोई सुराग नहीं दिया है।

पुलिस ने फरार रोहित तोमर पर 5,000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। पुलिस का मानना है कि कुछ स्थानीय रसूखदार लोग रोहित को छिपने में मदद कर रहे हैं, जिनकी पहचान की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें... फरार हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर की पत्नी भावना तोमर गिरफ्तार,प्रॉपर्टी भी जब्त करने की तैयारी

रायपुर पुलिस की अपील 

रायपुर पुलिस ने जनता से अपील की है कि फरार आरोपी रोहित तोमर के बारे में कोई भी जानकारी मिलने पर तुरंत सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट हिस्ट्रीशीटर तोमर ब्रदर्स हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर रोहित तोमर पर इनाम
Advertisment