टल्ली होकर स्कूल पहुंचे गुरुजी, बोले- 'मुझे सस्पेंड कर दो', जल्द पूरी हुई मुराद

छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। एक टीचर शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा । हद तो तब हो गई जब यह टीचर खुद ही सस्पेंड करने की मांग करने लगा।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
suspended-teacher-dhamtari-alcohol-incident the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। एक टीचर शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा । हद तो तब हो गई जब यह टीचर खुद ही सस्पेंड करने की मांग करने लगा। यह जोर-चोर से चिल्लाने लगा। मुझे सस्पेंड कर दो, मैं सस्पेंड होना चाहता हूं। वह बार-बार यह कहता हुआ पाया गया कि आधी सैलरी मिलेगी तो घर में बैठकर ही नौकरी करूंगा'। 

पढ़ें:   अब घोटालों की खुद मॉनिटरिंग करेंगे नड्डा... शिविर में नेताओं को खास नसीहत

वायरल हुआ वीडियो

मौके पर मौजूद लोगों ने टीचर का वीडियो बना लिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना मगरलोड ब्लॉक के प्राथमिक शाला छोटी करेली की है। जहां टीचर क्लासरूम में कुर्सी पर बैठकर बहकी-बहकी बातें करने लगा। वह  बार-बार बस यही रट लगाए था कि, "मुझे सस्पेंड कर दो, मैं खुद सस्पेंड होना चाहता हूं। शराब के नशे में हंगामा करते हुए टीचर का वीडियो वायरल होने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया है।

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में NSA के अधिकारों का विस्तार, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई के लिए कलेक्टरों को विशेष शक्तियां

'शराब पीना मेरा आपसी मामला'

स्कूल में मौजूद शख्स ने टीचर से यह सवाल किया कि शराब पीकर स्कूल आना गलत काम नहीं है। इसके जवाब में टीचर ने कहा, 'शराब पीना मेरा आपसी मामला है'। टीचर आगे कहता है कि "घर-परिवार की कोई चिंता नहीं है, सस्पेंड होने के बाद आधी तनख्वाह तो मिल ही जाएगी। BEO साहब को मैं खुद बुलाऊंगा।" 

पढ़ें:    22 ठिकानों पर GST अफसरों की रेड... कारोबारियों पर लगेगा करोड़ों का जुर्माना

शिक्षा विभाग तक पहुंचा मामला

शिक्षक स्कूल में ड्रामा कर रहा था, इसी दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने उसका वीडियो बना लिया और इस वीडियो को सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया। जिसके बाद यह मामला शिक्षा विभाग तक पहुंचा।

पढ़ें:  पर्यटन स्थलों में भीड़ बढ़ी... लेकिन सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं, जलप्रपात में 4 डूबे

डीईओ ने लिया सख्त एक्शन

जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले ने वीडियो देखने के बाद एक्शन लेते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस घटना के बाद से छात्र-छात्राओं के पेरेंट्स खासे नाराज हैं। उनका कहना है कि इस तरह के टीचर से बच्चों की शिक्षा प्रभावित होगी। उन्होंने आरोपी टीचर पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 


Drunk teacher, Drunk teacher reached school, Drunk teacher threatens, Drunk Teacher Video, SUSPEND, Alcohol Chhattisgarh, Chhattisgarh News, CG News, Negligence, शिक्षक निलंबित, वायरल वीडियो, छत्तीसगढ़ न्यूज, सीजी न्यूज

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ Chhattisgarh CG News सीजी न्यूज शिक्षक वायरल वीडियो शराब शिक्षक निलंबित Drunk teacher threatens Drunk teacher reached school धमतरी Negligence SUSPEND Drunk teacher Alcohol Drunk Teacher Video