स्वामी आत्मानंद स्कूल में एडमिशन शुरू, 5 मई तक भरे जाएंगे फॉर्म

नए सेशन 2025-26 के लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार कुल 751 स्कूलों में एडमिशन होगा। इसमें 403 इंग्लिश और 348 हिंदी मीडियम स्कूल शामिल हैं।

author-image
Marut raj
New Update
Swami Atmanand School Admission 2025 the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Swami Atmanand School Admission 2025 : छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश और हिंदी मीडियम स्कूलों में एडमिशन की तैयारी एक बार फिर शुरू हो गई है। नया सेशन 2025-26 शुरू होने वाला है और इसी को लेकर 10 अप्रैल 2025 यानी आज से आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इस बार कुल 751 स्कूलों में एडमिशन होगा। इसमें 403 इंग्लिश और 348 हिंदी मीडियम स्कूल शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़िए....  साधु के वेश में गांजा तस्करी... पुलिस ने दो को रंगे हाथों पकड़ा

मई के दूसरे हफ्ते में लॉटरी होगी

छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना के तहत चलने वाले स्कूलों में हर साल हजारों पेरेंट्स अपने बच्चों का एडमिशन कराने की कोशिश करते हैं। लोक शिक्षण संचालनालय की तरफ से ऑफिशियल शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। फॉर्म 10 अप्रैल से लेकर 5 मई तक भरे जाएंगे। अगर किसी स्कूल में सीटों से ज्यादा फॉर्म आएंगे, तो मई के दूसरे हफ्ते में लॉटरी होगी और फिर एडमिशन दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए....  महिला इंजीनियर से बदसलूकी... भद्दी गालियां दी, मुंह पर नोटों की गड्डी फेंकी

उल्लेखनीय है कि इस बार कुल 751 स्कूलों में एडमिशन होगा। इनमें से 403 इंग्लिश मीडियम स्कूल हैं तथा 348 हिंदी मीडियम स्कूल हैं। अभिभावक दोनों ही तरह के स्कूलों के लिए आवेदन भर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए....  वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का हो रहा हिसाब-किताब, दिल्ली से आई टीम

उल्लेखनीय है कि इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पहली क्लास में करीब 40-50 सीटें होती हैं। इसके अलावा जिन क्लासेस में सीट खाली होंगी, उनके लिए भी एडमिशन लिया जाएगा। हिंदी मीडियम स्कूलों में बैठक क्षमता के हिसाब से एडमिशन होते हैं, वहां सीटें फिक्स नहीं होती।

ये खबर भी पढ़िए....  Weather Update : 42 डिग्री को पार कर गया पारा, अभी बढ़ेगी गर्मी

 

स्वामी आत्मानंद स्कूल | स्वामी आत्मानंद स्कूल योजना | छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद स्कूल | Chhattisgarh Swami Atmanand School | Swami Atmanand School Chhattisgarh | Swami Atmanand School Scheme

स्वामी आत्मानंद स्कूल स्वामी आत्मानंद स्कूल योजना छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद स्कूल Swami Atmanand School Chhattisgarh Swami Atmanand School Swami Atmanand School Chhattisgarh Swami Atmanand School Scheme