छत्तीसगढ़ में स्वेटर-कंबल भी बेअसर, ठंड से हो रही मौत... ALERT जारी

उत्तर से आ रही हवाओं के कारण छत्तीसगढ़ में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। बढ़ती ठंड अब मौत का कारण बन रही है। प्रदेश में ठंड से तीन लोगों की मौत हो गई।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Sweaters- blankets ineffective Chhattisgarh people dying due to cold
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

उत्तर से आ रही हवाओं के कारण छत्तीसगढ़ में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में शीतलहर का असर बढ़ने के साथ ही लोग ठंड से बचने के लिए चौक-चौराहों पर अलाव का सहारा ले रहे हैं। खासकर, सरगुजा और दुर्ग संभाग में ठंड का प्रकोप अधिक है, जबकि रायपुर, बिलासपुर और बस्तर संभागों में न्यूनतम तापमान सामान्य दर्ज किया गया है।

छत्तीसगढ़ में शीतलहर का Alert... 5 डिग्री तक लुढ़का पारा

अंबिकापुर में सबसे कम तापमान

प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.7 डिग्री कम है। सूरजपुर में रात का तापमान 8.8 डिग्री, बलरामपुर में 8.6 डिग्री और कोरिया में 10.7 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, जशपुर में न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है।

सरगुजा में एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड

सरगुजा संभाग में पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। नवंबर में ही इस तीव्र ठंड ने लोगों को मुश्किल में डाल दिया है। आमतौर पर यह ठंड दिसंबर और जनवरी में महसूस होती थी, लेकिन इस बार इसका असर नवंबर में ही दिखने लगा है।

छत्तीसगढ़ में CBI ने पहली बार इस विभाग की महिला अफसर सहित 2 किए अरेस्ट

ठंड से मौतों की बढ़ती संख्या

वहीं, ठंड की वजह से प्रदेश में मौतों का सिलसिला भी जारी है। 

- बिलासपुर में रेलवे स्टेशन के पास खुले आसमान के नीचे सो रहे एक अधेड़ व्यक्ति की ठंड लगने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, वह रेलवे स्टेशन के आसपास भीख मांगकर गुजर-बसर करता था और रात में फुटपाथ पर सोता था। ठंड से अकड़कर उसकी मौत हो गई, यह जानकारी दोपहर में मिली।

- अंबिकापुर में भी एक व्यक्ति की ठंड लगने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, वह नशे की हालत में दुकान के सामने सो गया था और हाइपोथर्मिया के कारण उसकी जान चली गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

  • जशपुर जिले के कंडोरा गांव में आयोजित गोकुलाष्टमी मेले के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पाई गई। प्रारंभिक जांच में यह ठंड से हुई मौत मानी जा रही है। मृतक प्रेम शंकर राम (49 वर्ष) मेले में नशे की हालत में जमीन पर सो गया था।

उज्जैन के राजा को CG के भक्त ने दिया अनोखा तोहफा...चढ़ाई चांदी की पालकी

FAQ

छत्तीसगढ़ में ठंड का प्रकोप क्यों बढ़ा है?
उत्तर से आ रही हवाओं के कारण छत्तीसगढ़ में ठंड लगातार बढ़ रही है। विशेषकर सरगुजा और दुर्ग संभाग में शीतलहर का असर अधिक है, जिससे तापमान सामान्य से कम हो गया है।
प्रदेश में सबसे कम तापमान कहां दर्ज किया गया है?
प्रदेश में सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.7 डिग्री कम है। अन्य स्थानों पर भी तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है।

छत्तीसगढ़ की बेटी पूर्णिमा साहू ने लिया ससुर की हार का बदला, बंपर जीत

cg Weather News Chhattisgarh Weather Alert CG Weather Update Changed Weather Chhatisgarh weather CG Weather Today CG Weather Forecast Chhattisgarh weather forecast weather CG Today Weather Update