CBI arrested postal department officials : छत्तीसगढ़ में सीबीआई ने पहली बार एक विभाग के अफसरों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई की यह कार्रवाई डाक विभाग में की गई है। CBI की टीम ने डाक विभाग उप-मंडल निरीक्षक (डाक) कार्यालय के मेल ओवरसियर राजेश पटेल और उप-मंडल निरीक्षक ( एसडीआईपी ) विनीता मानिकपुरी को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी रिश्वत केस में की गई है।
CG PSC Scam में भूपेश बघेल के खास पूर्व IAS टामन सिंह सोनवानी गिरफ्तार
सरकारी बैंक की 23 साल की ब्रांच मैनेजर ने लगाई फांसी , BOM थीं PO
किश्तों में वसूल कर रहे थे रिश्वत की रकम
जानकारी के अनुसार उप-मंडल निरीक्षक (डाक) कार्यालय के मेल ओवरसियर राजेश पटेल और उप-मंडल निरीक्षक (एसडीआईपी) विनीता मानिकपुरी डाक विभाग के बलौदा बाजार में पदस्थ हैं। इन्होंने इसी साल अक्टूबर की 22 तारीख को देवसुंदरा पोस्ट ऑफिस का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान उन्हें शाखा पोस्ट मास्टर की ओर से कुछ गलती मिली थी। इसके बाद उन्हें MO ने 11 नवंबर 2024 को एसडीआईपी, डाक विभाग बलौदा बाजार ऑफिस में बुलाया गया था।
छत्तीसगढ़ की बेटी पूर्णिमा साहू ने लिया ससुर की हार का बदला, बंपर जीत
महतारी वंदन की राशि बढ़ेगी , इसलिए फैसला ले सकती है साय सरकार
यहां पर एमओ और एसडीआईपी ने शाखा पोस्ट मास्टर से कथित तौर पर पैसे की मांग की। उनसे मामले को निपटाने के एवज में 60 हजार रुपए तथा निरीक्षण के दौरान पाई गई गलती पर कार्रवाई न करने के बदले में 60 हजार रुपए की मांग की गई। इस दौरान शिकायतकर्ता के अनुरोध पर MO ने 60 हजार रुपए किश्तों में देने की अनुमति दे दी। इसके तहत पहली किश्त में 40 हजार रुपए तथा बाद में 20 हजार रुपए देना तय किया गया।
एसडीआईपी ने भी MO द्वारा मांगी गई रकम का समर्थन किया। इन दोनों ने ही शाखा पोस्ट मास्टर को आश्वासन दिया कि उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। सीबीआई ने शिकायत मिलने पर शनिवार 23 नवंबर 2024 को मेल ओवरसियर को शिकायतकर्ता से 37 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों के आवासीय परिसरों और कार्यालय परिसरों की तलाशी ली जा रही है।