नेटवर्क मार्केटिंग में व्यस्त शिक्षक पर गिरी गाज, स्कूल को बताया चिड़ियाघर

नेटवर्क मार्केटिंग में लिप्त एक सहायक शिक्षक को मुंगेली जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने गंभीर आरोपों के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई नंदकुमार पाटले पर लगे अनुशासनहीनता के आरोपों की जांच के बाद की गई है।

author-image
Harrison Masih
New Update
Teacher busy in network marketing gets punished mungeli  the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नेटवर्क मार्केटिंग में लिप्त एक सहायक शिक्षक को मुंगेली जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने गंभीर आरोपों के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई शासकीय प्राथमिक शाला गुना में पदस्थ नंदकुमार पाटले पर लगे अनुशासनहीनता के आरोपों की जांच के बाद की गई है।

कोटा तहसील के पटवारी रेवती रमन सिंह निलंबित, शासकीय भूमि बेचने का आरोप

क्या हैं आरोप?

मुख्य रूप से नंदकुमार पाटले पर यह आरोप सिद्ध हुए हैं कि वे विद्यालय में अनियमित रूप से उपस्थित रहते थे। पढ़ाई के बजाय हर्बल लाइफ नेटवर्क मार्केटिंग में अधिक समय व्यतीत करते थे। कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों को पढ़ाने में रुचि नहीं लेते थे जिससे शैक्षिक गुणवत्ता प्रभावित हो रही थी। प्रधान पाठक से अशिष्ट व्यवहार और मनमानी अवकाश लेने की शिकायतें भी मिलीं।

ये खबर भी पढ़ें... पुलिस कांस्टेबल निलंबित, ड्यूटी के दौरान नशे में झूमते वीडियो हुआ वायरल

जांच और निष्कर्ष

प्रधान पाठक की शिकायत पर डीईओ कार्यालय ने जांच टीम गठित कर रिपोर्ट मांगी। रिपोर्ट में सभी आरोप सत्य पाए गए। स्पष्टीकरण मांगे जाने पर भी शिक्षक का जवाब असंतोषजनक पाया गया। परिणामस्वरूप उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1965 व 1966 के तहत निलंबित किया गया है। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, मुंगेली में रहेगा और उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें... अवैध रेत परिवहन पर बड़ी कार्रवाई: खनिज अधिकारी प्रवीण चंद्राकर निलंबित

"मालिक माइंडसेट" और चिड़ियाघर की टिप्पणी

इस मामले से जुड़ा एक रोचक पहलू यह भी है कि नंदकुमार पाटले जैसे कुछ शिक्षक नेटवर्क मार्केटिंग से होने वाली कमाई के बाद सरकारी स्कूल को "चिड़ियाघर" कहकर इस्तीफा दे चुके हैं। कुछ समय पहले ही एक शिक्षक ने अपनी चारपहिया गाड़ी के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा कर इस्तीफा दे दिया था।

सरकार की सख्ती

इस तरह की बढ़ती प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी ज़िलों के डीईओ को निर्देश जारी किए हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग में लिप्त शिक्षकों की पहचान कर उन्हें अध्यापन कार्य से जोड़ने की कार्रवाई की जाए।

ये खबर भी पढ़ें... बलरामपुर में अवैध वसूली करने वाले 6 पुलिसकर्मी निलंबित, SP ने की बड़ी कार्रवाई

मुंगेली शिक्षक निलंबित | डीईओ ने शिक्षक को किया ससपेंड | Bilaspur News | teacher suspended

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें 📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Bilaspur News teacher suspended मुंगेली शिक्षक निलंबित नंदकुमार पाटले डीईओ ने शिक्षक को किया ससपेंड