राज्योत्सव कार्यक्रम में करंट लगने से शिक्षक की मौत, स्थगित हुआ समारोह

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव की तैयारियों के दौरान बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक शिक्षक की जान चली गई। इस घटना से सांस्कृतिक कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Teacher dies due electric shock during Rajyotsava program
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव की तैयारियों के दौरान एक दुखद घटना में सरकारी शिक्षक भगत पटेल की करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना 5 नवंबर को सारंगढ़ खेलभांठा में दोपहर 12 बजे के आसपास हुई, जब शिक्षक स्कूल शिक्षा विभाग के स्टॉल पर फ्लेक्स लगाने के दौरान गिर गए। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Digital Arrest Alert | CG में महिलाएं - बुजुर्ग Cyber Criminals के सॉफ्ट टारगेट

90 रुपए के नमक से बन रही 1300 की खाद, धान के कटोरे में नई आफत

स्थगित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

मामले में कलेक्टर धर्मेश साहू ने शिक्षक के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना के कारण पूर्व निर्धारित राज्योत्सव कार्यक्रम को सामान्य सादे रूप में आयोजित किया जाएगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, टेंट में करंट फैलने की वजह से यह हादसा हुआ, जिसने समारोह स्थल पर हड़कंप मचा दिया और सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

इस घटना ने आयोजन में सुरक्षा की जिम्मेदारियों पर गंभीर चिंता व्यक्त की है, और स्थानीय प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं।

दिवाली में हुआ बड़ा धमाका, पटाखे से 10 सिलेंडर हुए ब्लास्ट... मचा हड़कंप

रायपुर की 3 बड़ी दुकानों में लगी भीषण आग, ज्वेलरी शॉप जलकर खाक

Chhattisgarh News News cg news in hindi chhattisgarh news update cg news hindi cg news update CG News Chhattisgarh news today cg news today Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ राज्योत्सव कार्यक्रम