सरकारी शिक्षकों की विधवाओं-आश्रित परिजनों को अनुकंपा नौकरी मिलेगी

दिवंगत पंचायत शिक्षकों की विधवाओं तथा आश्रित परिजनों की ओर से कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार में भी आंदोलन किया गया था। सीएम विष्णुदेव सरकार इन लोगों को अनुकंपा नौकरी दे देगी।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Teacher widows and dependent family members will get compassionate jobs the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से दिवंगत पंचायत शिक्षकों की विधवाओं तथा आश्रित परिजनों को नौकरी दी जाएगी। सीएम विष्णुदेव सरकार इन लोगों को अनुकंपा नौकरी दे देगी। इस संबंध में  16 अक्टूबर को हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने निर्णय लिया था। इसमें तय किया गया था कि दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग संघ के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए।

राष्ट्रपति मुर्मू ने छत्तीसगढ़ पुलिस को दिया 'पुलिस ध्वज सम्मान'

6 साल से चल रहा था आंदोलन 

दिवंगत पंचायत शिक्षकों की विधवाओं तथा आश्रित परिजनों की ओर से कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार में भी आंदोलन किया गया था। इन लोगों ने अपनी मांग को बीजेपी की रमन सिंह सरकार के समय ही उठाना शुरू कर दिया था। हालांकि, उस समय इन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया। इसके चलते इन्होंने अपना आंदोलन तेज कर दिया था। 

महतारी नहीं जिंदा, बेटे पर कसेगा फंदा... लौटाना होगा पैसा

भूपेश बघेल की सरकार में इन विधवा महिलाओं ने सिर मुंडवाकर आंदोलन भी किया था।दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग संघ के सदस्यों के अनुसार दिवंगत शिक्षकों के परिजनों ने 300 दिनों तक लगातार आंदोलन किया था। 

महतारी नहीं जिंदा, बेटे पर कसेगा फंदा... लौटाना होगा पैसा

सीएम विष्णुदेव साय का जताया आभार

छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से दिवंगत पंचायत शिक्षकों की विधवाओं और आश्रित परिजनों को नौकरी दिए जाने के फैसले के बाद महिलाएं सरकार का शुक्रिया अदा करने CM हाउस पहुंचीं। दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग संघ की महिलाओं ने सीएम विष्णुदेव साय को माला पहनाकर आभार जताया।

महिलाओं का कहना था कि लम्बे संघर्ष के बाद आज यह सम्मान मिला है। इस पर सीएम ने कहा कि सभी बहनों के साथ सरकार हमेशा खड़ी है। किसी के साथ अन्याय नहीं होगा।

DA Hike :50% कर दिया महंगाई भत्ता, फिर भी कर्मचारी नाराज, करेंगे हड़ताल

cg news update cg news in hindi CG News cg news today छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय cg news hindi Chhattisgarh CM Vishnudev Sai