तहसीलदारों के व्हाट्सएप ग्रुप 50: 50 में चर्चा, नारियल और किलो शब्दो के मायने खोजने लगे अधिकारी

सोशल मीडिया में आज जैसे ही तहसीलदारों में व्हाट्सएप ग्रुप का चैट वायरल हुआ, छत्तीसगढ़ ले ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मच गया है। इस चैट में ‘नारियल’ और ‘किलो’ जैसे शब्दों की चर्चा है।

author-image
VINAY VERMA
New Update
tehsildar-whatsapp-chat-promotion-codeword-nariyal-controversy
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सोशल मीडिया में आज जैसे ही तहसीलदारों में व्हाट्सएप ग्रुप का चैट वायरल हुआ, छत्तीसगढ़ ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मच गया है। इस चैट में ‘नारियल’ और ‘किलो’ जैसे शब्दों की चर्चा है। जिसे  तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के प्रमोशन से संबंधित कोडवर्ड बताया जा रहा है। स्क्रीनशॉट में ग्रुप का नाम ‘50-50’ दिख रहा है। और उसमें ‘Tehsildar’ और ‘Sir Tehsildar’ जैसे नाम सामने आए हैं। यूज़र्स के असली नामों को छिपाया गया है, लेकिन ग्रुप की बातचीत गंभीर सवाल उठा रही है। 

ये खबर भी पढ़ें... रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत: केके लाइन पर फिर शुरू हुई पैसेंजर ट्रेनें,महीनों की परेशानी खत्म

 

मंत्री और सचिव तक प्रसाद पहुंचाने का जिक्र

चैट में ‘नारियल’ और ‘किलो’ जैसे कोडवर्ड्स का इस्तेमाल कर कलेक्शन की चर्चा की जा रही है। ‘नारियल’ को मंत्री और सचिव तक ‘प्रसाद’ के रूप में चढ़ाने की बात कही गई है। एक जगह उल्लेख है कि राजस्व विभाग से 1 वर्ष की छूट से जुड़ी एक फाइल आगे बढ़ी है, और उसी के संदर्भ में ‘प्रसाद चढ़ाने’ की योजना बनाई जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में 75 अधिकारियों का तबादला,10 दिनों में कार्यभार संभालने का निर्देश

 CG News CG Naib Tehsildar strike


बैठक से पहले नारियल पहुंचाने की योजना...

वायरल बातचीत में तहसीलदारों द्वारा कैबिनेट बैठक से पहले ‘नारियल’ पहुंचाने की बात कही गई है। इतना ही नहीं, यह भी कहा गया है कि अगर ‘नारियल’ और ‘किलो’ समय पर डिलीवर नहीं किए गए, तो उन्हें दो साल जूनियर बनकर रहने जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। चैट में कुछ तहसीलदार “मौके का फायदा उठाने” की बात भी कर रहे हैं, जो मामले को और संदिग्ध बनाता है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ नन गिरफ्तारी मामला संसद में गूंजा: दुर्ग और बस्तर के सांसदों ने कांग्रेस पर लगाए आरोप

तहसीलदार प्रमोशन विवाद 

17 सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल 

छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले प्रमोशन समेत विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार और नायब तहसीलदार हड़ताल पर हैं। संघ की मुख्य मांगों में डिप्टी कलेक्टर पद पर पदोन्नति के अनुपात को पूर्व की भांति 50:50 करना। पूर्व मांग और घोषणा अनुसार नायब तहसीलदार के पद को राजपत्रित करना, प्रत्येक तहसील में स्थायी स्टाफ, शासकीय वाहन, ड्राइवर एवं ईंधन की उपलब्धता, न्यायिक मामलों में न्यायिक अधिकारी संरक्षण अधिनियम का अनुपालन और सुरक्षा सहित 17 सूत्रीय मांगें शामिल हैं।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

CG News छत्तीसगढ़ तहसीलदार प्रमोशन विवाद नायब तहसीलदार हड़ताल CG Naib Tehsildar strike