ब्रेकअप से नाराज युवक ने कोरबा से आकर अपनी प्रेमिका पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान युवती की बहनों ने किसी तरह बीच-बचाव की कोशिश की। तब युवक ने उन पर भी ताबड़तोड़ वार किया। युवतियों के शोर मचाने पर युवक वहां से भाग निकला। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों से पूछताछ कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस की टीम ने आरोपी और उसके साथी को कोरबा जिले में घेराबंदी कर पकड़ लिया है।
यह भी पढ़ें...Weather Update : आज भी बारिश के आसार... वज्रपात के साथ जमकर बरसेंगे बादल
गर्लफ्रेंड को अकेला देखकर कर दिया हमला
बता दें कि कोरबा जिले में रहने वाली उर्मिला श्रीवास अपनी बहनों के साथ किराए के मकान में रहकर निजी संस्थान में काम करती थी। शुक्रवार की रात उसके कमरे से चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे। कमरे में खून फैला हुआ था। उर्मिला की बहन सुनीता उर्फ सुषमा टायलेट में बंद थी। उर्मिला गंभीर रूप से घायल अवस्था में किचन में पड़ी थी। उसकी बहन रानी उर्फ प्रमिला दरवाजे के पास खून से लथपथ थी। उनकी स्थिति देखते हुए पड़ोसी तत्काल ऑटो लेकर आए।
यह भी पढ़ें...राजधानी में एक ही मकान में एक साथ निकले 35 नाग-नागिन... मचा हड़कंप
पहले मनाने की कोशिश की, नहीं मानी ताे कर दिया हमला