Lohardih murder case : लोहारडीह हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। हाईकोर्ट ने मृतक शिवप्रसाद साहू का फिर से पोस्टमार्टम कराए जाने का आदेश दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने छत्तीसगढ़ सरकार को आदेश दिया है कि वह इस केस में पूरा सहयोग करे। रिपोस्टमार्टम के लिए मृतक शिवप्रसाद की बेटी ने जबलपुर हाईकोर्ट में आवेदन लगाया था। ज्ञात हो कि बिलासपुर हाईकोर्ट ने मृतक की बेटी को मध्य प्रदेश ज्यूरीडिक्शन में केस फाइल करने की झूठ दी है।
ज्ञात हो कि इसी साल 15 सितंबर को लोहारडीह के रहने वाले शिवप्रसाद साहू का शव मध्य प्रदेश के बिरसा गांव में एक पेड पर लटका मिला था। एमपी पुलिस ने शार्ट पीएम कराने के बाद शव को छत्तीसगढ़ पुलिस को सौंप दिया था। इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने परिवार के 9 वर्षीय सदस्य की मौजूदगी में शव को दफन कर दिया था।
मृतक के परिजन को शक है कि रघुनाथ साहू और उनके परिवार वालों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की पूरी तरह से जांच कराए जाने के लिए मृतक के परिजन ने फिर से पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की थी।
मृतक के परिजन ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से अपील की थी कि इस वारदात को मध्य प्रदेश में अंजाम दिया गया है। वहां की पुलिस इस केस की जांच कर रही है। इसलिए इस केस की सुनवाई एमपी हाईकोर्ट में कराई जाए। कोर्ट ने मृतक के परिजन की याचिका पर इस केस की सुनवाई एमपी हाईकोर्ट में कराए जाने की मंजूरी दे दी थी।
यह पूरा मामला 15 सितंबर का कवर्धा जिले के लोहारडीह गांव का है। इस गांव से 5 किमी दूर एमपी-सीजी बॉर्डर पर गांव के युवक शिवप्रसाद साहू का शव फांसी पर लटका मिला था। उसकी हत्या के शक को लेकर ग्रामीणों ने गांव के ही रघुनाथ साहू के घर हमला कर दिया। घर को आग के हवाले कर दिया है। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में एसपी समेत 10 पुलिसकर्मी घायल हुए। पुलिस को रघुनाथ साहू का शव जला हुआ मिला। रघुनाथ साहू के परिवार व ग्रामीणों के बीच काफी दिनों से विवाद चला आ रहा था।