यूट्यूब से सीखा चोरी का तरीका, पार कर दी रेलवे लाइन की केबल

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में रेलवे की ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक) केबल चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने यूट्यूब से ट्रेनिंग लेकर तकनीकी तरीके से रेलवे लाइन की केबल चोरी करना सीखा था।

author-image
Harrison Masih
New Update
Online class offline crime the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में रेलवे की ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक) केबल चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने यूट्यूब से ट्रेनिंग लेकर तकनीकी तरीके से रेलवे लाइन की केबल चोरी करना सीखा था। यह सनसनीखेज मामला परमालकसा–मुढ़ीपार रेलवे खंड का है, जहां से आरोपियों ने कुल 91 मीटर केबल काटकर चुरा ली थी।

ये खबर भी पढ़ें... सेप्टिक टैंक में मिला सालों पुराना मानव कंकाल, अब खुलेगा छुपा हुआ राज

ऐसे पकड़े गए आरोपी

घटना 30 अप्रैल की है, जब रसमडा स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक से 36 मीटर ओएचई केबल गायब होने की सूचना मिली थी। जांच शुरू की गई और CCTV फुटेज व खुफिया सूचना के आधार पर बिलासपुर निवासी राजकुमार उर्फ काका (60) और मुकेश कुमार डहरिया (27) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ में माननीयों की बढ़ी पगार, 15 हजार रुपए का इजाफा, पेंशन में भी बढ़ोत्तरी

यूट्यूब बना गुरु, ट्रेन बना हथियार

आरोपी मुकेश डहरिया ने बताया कि उसने मोबाइल पर यूट्यूब से ओएचई केबल काटने का तरीका सीखा। इसके बाद वह अपने साथी के साथ ट्रेन से बिलासपुर से दुर्ग आता और रेलवे ट्रैक के किनारे पहुंचकर केबल काट देता था। चोरी के बाद केबल को बैग में भरकर ले जाते और कॉपर निकालकर राजनांदगांव की बर्तन दुकान में बेच देते।

कब–कब और क्या–क्या चुराया?

30 अप्रैल: रसमडा के पास से 36 मीटर ओएचई केबल चोरी

4 अप्रैल: परमालकसा–मुढ़ीपार सेक्शन से 20 मीटर सिग्नल वायर चोरी

कुल मिलाकर आरोपियों ने रेलवे ट्रैक से 91 मीटर वायर काटी

ये खबर भी पढ़ें... उंगलियां नहीं तो आधार कार्ड नहीं...दिव्यांग ने सरकार से लगाई गुहार

इन पर कार्रवाई हुई

रेलवे सुरक्षा बल ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रेलवे संपत्ति अवैध कब्जा अधिनियम धारा 3A के तहत केस दर्ज किया है। मंडल सुरक्षा आयुक्त दीपचंद आर्य के निर्देशन और पोस्ट प्रभारी निरीक्षक तरुणा साहू के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

ये बातें आई सामने 

आरोपी आदतन अपराधी हैं। चोरी करने ट्रेन से सफर कर आते थे। चोरी के तार अन्य जिलों से भी जुड़े हो सकते हैं, पुलिस कर रही विस्तृत जांच यह मामला दर्शाता है कि तकनीक का दुरुपयोग किस हद तक बढ़ सकता है। साथ ही, यह भी कि सतर्क निगरानी और तेज कार्रवाई से ऐसे अपराधों पर काबू पाया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें... 25 कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज, युवती की मौत के बाद किया था चक्काजाम

Theft | two thieves arrested | YouTube | railway line | rajnandgaon | chattisgarh | राजनांदगांव न्यूज

छत्तीसगढ़ YouTube यूट्यूब राजनांदगांव न्यूज two thieves arrested चोर Theft चोरी rajnandgaon chattisgarh railway line