/sootr/media/media_files/9OY2Y1nd8viB7FL2GCY2.jpg)
आईजी अमरेश मिश्रा
RAIPUR. आईपीएस और रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ( IPS Amresh Mishra ) को राज्य सरकार ने दो और बड़ी जिम्मेदारियां दी हैं। उन्हें पहले रायपुर रेंज के आईजी की कमान दी गई थी, अब ईओडब्लू और एसीबी ( EOW और ACB ) की जिम्मेदारी भी उन्हें सौंप दी गई हैं ( IPS Amresh Mishra News )। सरकार ने ये आदेश 11 मार्च देर रात जारी किए हैं ( CG IPS Posting )। बता दें, द सूत्र ने 5 फरवरी को ही बता दिया था कि अमरेश मिश्रा को ईओडब्लू और एसीबी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
ये खबर भी पढ़िए...IPS अमरेश मिश्रा NIA से रिलीव, बन सकते हैं छत्तीसगढ़ के ACB चीफ
RSS के करीबी हैं अमरेश
2005 बैच के IPS अमरेश मिश्रा की संघ से काफी करीबियां हैं। इधर कांग्रेस की भूपेश सरकार में हुए भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए साय सरकार तेजी से प्रशासनिक मशीनरी को टाइट करने में जुटी है। हाल ही में हुए IAS के थोकबंद तबादलों को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।