CG में अमरेश मिश्रा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, EOW और ACB भी संभालेंगे

रायपुर रेंज के आईजी आईपीएस अमरेश मिश्रा ( IPS Amresh Mishra ) को राज्य की सरकार ने दो बड़ी जिम्मदारी सौंपी हैं। उन्हें अब छत्तीसगढ़ राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण एवं एंटी करप्शन ब्यूरो ( EOW और ACB ) की जिम्मेदारी भी सौंपी गई हैं।

author-image
Pratibha ranaa
एडिट
New Update
EOW

आईजी अमरेश मिश्रा

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

RAIPUR. आईपीएस और रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ( IPS Amresh Mishra ) को राज्य सरकार ने दो और बड़ी जिम्मेदारियां दी हैं। उन्हें पहले रायपुर रेंज के आईजी की कमान दी गई थी, अब ईओडब्लू और एसीबी ( EOW और ACB ) की जिम्मेदारी भी उन्हें सौंप दी गई हैं ( IPS Amresh Mishra News )। सरकार ने ये आदेश 11 मार्च देर रात जारी किए हैं ( CG IPS Posting )। बता दें, द सूत्र ने 5 फरवरी को ही बता दिया था कि अमरेश मिश्रा को ईओडब्लू और एसीबी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। 

परस

ये खबर भी पढ़िए...IPS अमरेश मिश्रा NIA से रिलीव, बन सकते हैं छत्तीसगढ़ के ACB चीफ

ये खबर भी पढ़िए..CAA से लोकसभा चुनाव में BJP को कितना होगा नफा और कहां होगा नुकसान, समझें पूरा हिसाब-किताब

RSS के करीबी हैं अमरेश

2005 बैच के IPS अमरेश मिश्रा की संघ से काफी करीबियां हैं। इधर कांग्रेस की भूपेश सरकार में हुए भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए साय सरकार तेजी से प्रशासनिक मशीनरी को टाइट करने में जुटी है। हाल ही में हुए IAS के थोकबंद तबादलों को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

IPS Amresh Mishra News CG IPS Posting आईपीएस अमरेश मिश्रा IPS Amresh Mishra
Advertisment