Chhattisgarh poisonous liquor Death case : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में महुआ की जहरीली शराब पीने के कारण महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गांव में तीनों साथ में बैठकर पी रहे थे। पीते ही तीनों की ऑन द स्पॉट डेथ हुई है। तीनों अलग-अलग घर के रहने वाले थे। घटना करतला थाना क्षेत्र कोटमेर गांव की है। मरने वालों में 50 वर्षीय मालती बाई, 60 वर्षीय राम सिंह और 49 वर्षीय वेदराम शामिल हैं। छत्तीसगढ़ जहरीली शराब | poisonous liquor Chhattisgarh
ये खबर पढ़िए ...छत्तीसगढ़ कैबिनेट बैठक आज, 33 हजार शिक्षकों की भर्ती समेत हो सकते हैं कई अहम फैसले
पुलिस ने बताया कि तीनों ने महुआ से बनी शराब का सेवन किया था। मृतक महिला मालती का पति किसी काम से करतला गया था।
जब वो लौटा तो उसने तीनों को बेहोश पड़े देखा। वह तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। उधर ग्रामीणों ने तब तक पुलिस को घटना की सूचना दे दी थी।
चखना के साथ मिली शराब की बोतलें
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से महुआ शराब की बोतलें, तीन गिलास और चखना के लिए कटोरी में तली मछली बरामद हुई। इसके अलावा सारा सामान व्यवस्थित था।
मामले में कोरबा अस्पताल के डॉ. कोसरिया ने बताया प्रारंभिक तौर पर मौत की वजह स्पष्ट नहीं है। महुआ शराब के जहरीली होने या फिर मछली के विषाक्त होने से उनकी मौत हुई होगी।
ये खबर पढ़िए ...मंत्री से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट जरूरी, अफसर-कर्मचारियों के लिए नया फरमान जारी
पीएम के बाद स्पष्ट होगा मौत का कारण
कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि तीनों की मौत की वजह जहरीली शराब है या जहरीला खाना हो सकता है।
अभी इस पर कुछ भी कहना ठीक नहीं है। तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
जहरीली शराब से तीन की मौत