/sootr/media/media_files/2025/02/19/PtKs7d0OCSh3BM2EKNjU.jpg)
Three-tier Panchayat elections second phase 2025 : छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के दूसरे चरण का मतदान कल यानी 20 फरवरी को होगा। दूसरे चरण में राज्य के 43 ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में वोटिंग होगी। वोटिंग सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक चलेगी। इसके बाद 21 फरवरी को मतगणना होगी।
ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों के गढ़.... बस्तर के राजमहल में 135 साल बाद गूंजेगी शहनाई
पहले चरण में हुई थी 81.38 फीसदी वोटिंग
उल्लेखनीय है कि पहले चरण में 53 विकासखंडों में मतदान हुआ था। इसमें 81.38 % वोटिंग दर्ज की गई थी। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है, ताकि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। मतदान बैलेट पेपर से कराया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में 24 घंटे खुले रहेंगे मॉल और दुकान... लागू हुआ नया नियम
नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा-अंबिकापुर में भी वोट डाले जाएंगे
दंतेवाड़ा जिले में जनपद पंचायत, जिला पंचायत, सरपंच और पंच पदों पर मतदान होगा। नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। अंबिकापुर जिले में भी जनपद पंचायत सीतापुर और मैनपाट में मतदान होगा। दूसरे चरण के मतदान के बाद 21 फरवरी को मतगणना होगी।
ये खबर भी पढ़ें... मुस्लिम नेताओं ने कराया 30 हजार एकड़ जमीन पर कब्जा... चला कानूनी डंडा
FAQ
ये खबर भी पढ़ें.... पत्रकार मुकेश चंद्राकर के नाम 50000 रुपए फैलोशिप..ठेकेदार ने ली थी जान