महाकुंभ जाने के लिए पानी की तरह बहाना होगा पैसा, अब किराया इतना...

प्रयागराज महाकुंभ में बड़ी संख्या में जाने वाले श्रद्धालुओं के कारण आगामी 20 फरवरी तक ट्रेनें फुल हो गई हैं। अब बस, टैक्सी के अलावा निजी वाहन से ही लोग आना-जाना कर सकेंगे।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
ticket expensive now for travelling mahakumbh prayagraj
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रयागराज महाकुंभ में बड़ी संख्या में जाने वाले श्रद्धालुओं के कारण आगामी 20 फरवरी तक ट्रेनें फुल हो गई हैं। अब बस, टैक्सी के अलावा निजी वाहन से ही लोग आना-जाना कर सकेंगे। ट्विनसिटी में प्रमुख ट्रैवल्स पर 29 जनवरी के मौनी अमावस्या और अन्य स्नान पर्वों के लिए 400 से अधिक छोटे-बड़े वाहनों की बुकिंग हो चुकी है। बड़ी गाड़ी का किराया 50 हजार और छोटी गाड़ी का 35 हजार रुपए तक पहुंच गया है। 

राम वाले हो तो अयोध्या जाओ...मुस्लिम ने बंद कराया मंदिर का लाउडस्पीकर!

156 गाड़ियां बुक

जेके ट्रैवल्स के जितेंद्र कुमार के अनुसार 25 सीटर गाड़ी बुक करके लोग जा रहे हैं। पहले जहां 17 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया लिया जा रहा था, वह इन दिनों प्रति व्यक्ति 2 हजार हो गया है। अभी तक 156 गाड़ियां बुक हो चुकी हैं।

वर्तमान में कई ट्रैवल संचालकों ने कुंभ के लिए गाड़ियों की बुकिंग लगभग बंद कर दी है। हालांकि रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इसके लिए उसकी समय सारणी भी जारी की है। उसके अनुसार आने वाले दिनों में स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। 

चुनाव से पहले ही जीत गई BJP की प्रत्याशी, नहीं लड़ पाई कांग्रेस

ट्विनसिटी में एक ही स्थान से 111 गाड़ियां बुक
 

जेके ट्रैवल्स के जितेंद्र कुमार ने बताया कि उनके मार्फत अभी तक 111 गाड़ियां बुक हो चुकी हैं। जिले में सौ से डेढ़ सौ किलोमीटर भीतर ग्रामीण क्षेत्रों में भी जाकर ट्रेवलर के माध्यम से लोगों को प्रयागराज की यात्रा कराई जा रही है। 

ट्रैवल वर्ल्ड के निदेशक हरविंदर सिंह छाबड़ा ने बताया कि बसों में एसी और नॉन एसी के हिसाब से आने-जाने का अलग-अलग किराया ले रहे हैं। व्यास ट्रैवल्स के प्रबंधक प्रकाश कुमार ने बताया कि यहां महाकुंभ के लिए भारी डिमांड के चलते पर्याप्त संख्या में गाड़ियां उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। जो गाड़ियां उनके मार्फत चल रही हैं, वह बुक कर ली गई हैं। फ्लाइट और होटल का किराया बढ़ गया है। 

कॉलेज प्रिंसिपल को ही ठग लिया... खुद को बताया IGNOU का प्रोफेसर

5500 से 6000 रुपए प्रति व्यक्ति तक की बुकिंग 

बस संचालक दो रात और एक दिन का पैकेज 5500-6000 रुपए प्रति श्रद्धालु में बुक कर रहे हैं। कुछ ट्रैक्ल्स एसी स्लीपर बसें 4800-5000 रुपए प्रति यात्री किराए पर भी चला रहे हैं। बसों में एसी और नॉन एसी के हिसाब से आने और जाने का अलग-अलग किराया ले रहे हैं। 

FAQ

प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या का परिवहन पर क्या प्रभाव पड़ा है?
प्रयागराज महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जा रहे हैं, जिसके कारण 20 फरवरी तक ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं। अब लोग बस, टैक्सी और निजी वाहनों से यात्रा कर रहे हैं। ट्रैवल एजेंसियों में 400 से अधिक गाड़ियां बुक हो चुकी हैं, और बड़ी गाड़ियों का किराया 50 हजार रुपये तथा छोटी गाड़ियों का किराया 35 हजार रुपये तक पहुंच गया है।
ट्विनसिटी में ट्रैवल बुकिंग की क्या स्थिति है?
ट्विनसिटी में ट्रैवल एजेंसियों की भारी मांग है। जेके ट्रैवल्स के अनुसार अब तक 156 गाड़ियां बुक हो चुकी हैं, जिसमें 25-सीटर गाड़ियां भी शामिल हैं। केवल एक ही स्थान से 111 गाड़ियां बुक की गई हैं। ट्रैवल संचालकों के अनुसार, महाकुंभ की भारी डिमांड के कारण पर्याप्त संख्या में गाड़ियां उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं।
प्रयागराज महाकुंभ के लिए यात्रियों को बसों का किराया कितना देना पड़ रहा है?
बस संचालक श्रद्धालुओं के लिए दो रात और एक दिन का पैकेज 5500-6000 रुपये प्रति व्यक्ति में बुक कर रहे हैं। वहीं, कुछ ट्रैवल एजेंसियां एसी स्लीपर बसों का किराया 4800-5000 रुपये प्रति यात्री ले रही हैं। किराया एसी और नॉन-एसी बसों के हिसाब से अलग-अलग तय किया गया है।

 

 

CG Breaking : छत्तीसगढ़ में कार को बम से उड़ाया... हमले से दहला भिलाई

Chhattisgarh News CG News chhattisgarh news update Chhattisgarh news today Mahakumbh cg news update cg news today प्रयागराज महाकुंभ मेला प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 प्रयागराज महाकुंभ 2025 प्रयागराज महाकुंभ