आज 24 साल का हुआ छत्तीसगढ़, हर जिले में मनेगा राज्योत्सव

Chhattisgarh 24th Foundation Day : धान का कटोरा कहे जाने वाला यह राज्य आज के ही दिन यानी 1 नवंबर के ही दिन मध्य प्रदेश राज्य से अलग होकर एक नया राज्य बना था।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Today 25th foundation day Chhattisgarh Rajyotsav celebrated every district
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhattisgarh 24th Foundation Day : आज छत्तीसगढ़ 25 साल का होने जा रहा है। धान का कटोरा कहे जाने वाला यह राज्य आज के ही दिन यानी 1 नवंबर के ही दिन मध्य प्रदेश राज्य से अलग होकर एक नया राज्य बना था। 1 नवंबर, सन 2000 को प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की गई थी। इस त्यौहार को प्रदेश में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। 

Bye-Election 2024 | CG में जंग सुनील सोनी V/s आकाश शर्मा नहीं, बल्कि बृजमोहन V/s कांग्रेस !


हर जिले में मानेगा राज्योत्सव

प्रदेश में इस बार राज्योत्सव नवा रायपुर अटल नगर के मेला ग्राउंड में 4 से 6 नवंबर तक होगा।  इसके साथ ही प्रदेश के हर जिले में राज्योत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। राज्योत्सव एवं राज्य अलंकरण समारोह में रायपुर से राज्योत्सव स्थल तक आने वाले यात्रियों के आवागमन की सुविधा के लिए बीआरटीएस बसों की सुविधा प्रदान की गई है।

छत्तीसगढ़ में जहां से गुजरे राम, वहां आदिवासी जलाते हैं दीपक

इन जगहों के लिए चलेगी बस

इसके अंतर्गत रायपुर-नवा रायपुर के मध्य संचालित की जाने वाली बीआरटीएस बसों को स्पेशल ड्यूटी अंतर्गत रायपुर रेलवे स्टेशन-डीकेएस भवन-तेलीबांधा-सीबीडी होते हुए राज्योत्सव मेला ग्राउण्ड जाने और वापसी में राज्योत्सव मेला ग्राउण्ड से सीबीडी-तेलीबांधा-डीकेएस भवन-रेलवे स्टेशन के लिए बीआरटीएस बसों का संचालन किया जाएगा।

दीपावली में दीवारों पर चित्रकला, सदियों से आदिवासी निभा रहे ये परंपरा

जेल में बंद विधायक से मिलने पहुंची राहुल गांधी की टीम

Chhattisgarh News Chhattisgarh CG News छत्तीसगढ़ Chhattisgarh News News chhattisgarh news in hindi Chhattisgarh news today cg news update cg news hindi cg news hindi cg news today