ट्रैफिक पुलिस के जवान ने युवती के चेहरे पर मारे मुक्के, देखें वीडियो

Traffic police jawan punched a girl on her face Raipur : ट्रैफिक पुलिसकर्मी शंकर नगर में आरोग्य अस्पताल के पास गलत तरीके से गाड़ी मोड़ रहा था। गलती होने के बाद भी उसने युवती के साथ मारपीट की।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Traffic police jawan punched a girl on her face Raipur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Traffic police jawan punched a girl on her face Raipur : रायपुर में तेज रफ्तार स्कूटी सवार 2 युवतियों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे गुस्साए ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने युवती के चेहरे पर मुक्का मार दिया। ये वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है। मामला शंकर नगर के पास का है। इस दौरान पुलिसकर्मी ने अपनी गलती मानने की जगह लड़की को गालियां भी दी। इसी बीच वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। थोड़ी देर बाद पुलिसकर्मी बाइक लेकर वहां से चला गया।

बिलासपुर में बीजेपी नेता पांडेय के घर का मैन गेट गिरने से मासूम की मौत

ट्रैफिक पुलिस वाले की गलती

वारदात के बाद लड़कियों ने रायपुर SSP डॉ. लाल उम्मेद सिंह से शिकायत की है। इसके अनुसार बुधवार दोपहर 2 बजे की है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी शंकर नगर में आरोग्य अस्पताल के पास गलत तरीके से गाड़ी मोड़ रहा था। यह CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में है।

CG :अंबुजा सीमेंट में तो बिरला पेंट और कपड़ा इंडस्ट्री में करेगे निवेश

वह जैसे ही बाइक को डिवाडर से क्रॉस करने के लिए मोड़ता है, तभी स्कूटी सवार लड़कियों ने टक्कर मारी। इससे ट्रैफिक पुलिसकर्मी गुस्से में आ गया। बांय हाथ से 2 बार लड़की के चेहरे पर वार किया है। ​​​​​​​

पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

स्कूटी सवार युवती ने रायपुर SSP से लिखित शिकायत की। युवती ने कहा कि टक्कर के बाद पुलिसकर्मी ने तुरंत मारना शुरू कर दिया। हमने कुछ कहा भी नहीं था। बीच सड़क पर सभी के सामने बदसलूकी की गई। पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। खम्हारडीह थाना प्रभारी मनोज साहू का कहना है कि लड़कियों ने SSP से शिकायत की है। शिकायत के बाद जांच की जा रही है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि वह पुलिसकर्मी किस जगह का था। सभी थानों से मामले की जानकारी ली जा रही है।

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में आपका अकाउंट है तो सतर्क रहें,104 पर FIR

CG Breaking : छत्तीसगढ़ में निवेश लाने मुंबई में इन्वेस्टर्स मीट आज

देखें वीडियो....

रायपुर न्यूज Raipur Police रायपुर पुलिस Viral Video वायरल वीडियो Traffic Police Raipur police arrested ट्रैफिक पुलिस