/sootr/media/media_files/UtoSOUjXZbwtdxISLm5N.jpg)
रायुपर. छत्तीसगढ़ सरकान ने भारतीय वन सेवा के ट्रेनी अधिकारियों की नवीन पद स्थापना ( Trainee IFS officers got posting ) के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग में भी ट्रांसफर किए गए हैं। इसमें कई स्कूलों के प्राचार्य और जिला शिक्षा अधिकारियों ( Transfer of District Education Officers ) के ट्रांसफर शामिल हैं।
किसे क्या मिले जिम्मेदारी
"कृषक उन्नति योजना" के तहत बेमेतरा ज़िले के कृषक श्री सचिव सिंह ठाकुर को ₹ 5,64,000 प्राप्त हुए। इतनी बड़ी राशि एकमुश्त मिलने से श्री ठाकुर का स्कार्पियो गाड़ी खरीदने का सपना अब पूरा होने वाला है। श्री ठाकुर ने कहा कि खुशहाल किसान से ही देश खुशहाल और विकसित होगा।… pic.twitter.com/qhSw1ZRHrj
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 13, 2024
स्कूली शिक्षा विभाग के ट्रांसफर
राज्य शासन द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी। pic.twitter.com/GifgwH6nNN
— Jansampark CG (@DPRChhattisgarh) March 13, 2024
( ट्रेनी आईएफएस अफसरों को मिली पोस्टिंग | जिला शिक्षा अधिकारियों के ट्रांसफर )