नए साल से बदल जाएगा ट्रेनों का टाइम-टेबल, लिस्ट में 130 ट्रेनें शामिल

नए साल से एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का समय बदल जाएगा। नई समय सारिणी एक जनवरी से लागू हो जाएगी। इसके लिए रेलवे ने ट्रेनों का लिस्ट जारी किया है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
trains will Time table change from new year 130 trains included

file photo

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नए साल से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन से होकर चलने वाली एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का समय बदल जाएगा। नई समय सारिणी एक जनवरी से लागू हो जाएगी। इसके लिए रेलवे ने ट्रेनों का लिस्ट जारी किया है। एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में पांच मिनट से लेकर एक घंटा और पैसेंजर गाड़ियों में पांच से लेकर 20 मिनट तक बदलाव किया गया है।

New Year Party में आप भी पिएं छोटे-छोटे पेग, जानिए वजह

इन ट्रेनों में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक-शालीमार, पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस जैसी ट्रेन भी शामिल है। करीब 130 ट्रेनों का 131 स्टेशन में पहुंचने का समय बदला है। बाकी स्टेशनों में समय सारणी पहले की तरह रहेगी।

घर जाने वाली ट्रेन छूटी तो दूसरी गाड़ी रोकने रेलवे ट्रैक पर रखे पत्थर

5 मिनट से लेकर 1 घंटे तक बढ़ाया गया एक्सप्रेस ट्रेनों का समय

रेलवे प्रशासन की ओर से बताया गया कि, हर साल अलग-अलग स्टेशन में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम चलता है। इसकी वजह से हर साल एक जनवरी से ट्रेनों की नई समय सारिणी तय की जाती है। गाड़ियों के आने-जाने के समय में गति बढ़ने से बदलाव होता है।

डीएपी खाद 200 रुपए बोरी हो सकती है महंगी, जनवरी से सब्सिडी होगी खत्म

देखें लिस्ट

बिलासपुर रेलवे जोन की ट्रेनों के समय में किया गया आंशिक बदलाव।

 

जोन के 131 स्टेशनों में पहुंचने और छूटने के समय में बदलाव।

 

5 मिनट से लेकर 1 घंटे तक बढ़ाया गया एक्सप्रेस ट्रेनों का समय

अप-डाउन दोनों दिशाओं की गाड़ियों के समय में हुआ बदलाव।

 

बीजेपी सांसद का वायरल वीडियो देखें , फोन पर कर दिया ऐसा.... काम

cg railways CG Railway Indian Railway RAILWAY chhattisgarh news update Indian Railways Update Indian Railway Changes cg railway update Chhattisgarh news today Indian Railway News Chhattisgarh News