छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिले में एक ट्रक 60 फीट गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 2 लोग गंभीर रूप से घायल है। आगरपानी गांव के पास गाड़ी का बैलेंस बिगड़ने से हादसा हुआ। यह पूरा मामला कुकदूर थाना क्षेत्र का है।
ये खबर भी पढ़िए...रायपुर में यूपी-झारखंड-बिहार के मजदूरों को बंधक बनाया... 97 लोगों का रेस्क्यू
6 लोग दबे थे ट्रक के नीचे
मिली जानकारी के मुताबिक, 11 जुलाई की सुबह स्थानीय लोगों ने गाड़ी खाई में गिरी देखी तो थाने में सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक का मलबा हटाया तो देखा 6 लोग दबे थे। गंभीर घायलों को कुकदूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। ट्रक के नीचे और भी लोगों के दबे होने की संभावना जताई जा रही है। जिन्हें ढूंढा जा रहा है।
ये खबर भी पढ़िए...AI और डेटा साइंस की पढ़ाई पर सरकार देगी 50 हजार महीना
अकड़ गई थी लाशें
पुलिस के मुताबिक, देर रात ट्रक के खाई में गिरे होने की आशंका है। इनमें से कुछ लाश अकड़ गए थे। इस रास्ते से लोगों का आवागमन काफी कम होता है। जिसके कारण हादसे का वक्त पर पता नहीं चल सका होगा। सुबह ग्रामीण जब जंगल की तरफ गए तो ट्रक गिरा मिला।
ये खबर भी पढ़िए...अब घोटालों की खुद मॉनिटरिंग करेंगे नड्डा... शिविर में नेताओं को खास नसीहत
Road Accident | cg road accident | chhattisgarh road accident | कबीरधाम में सड़क हादसा | सड़क हादसा | छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा
ये खबर भी पढ़िए...IIM में शुरू होने जा रहा AI से जुड़े दो स्पेशल प्रोग्राम, करियर के लिए फायदेमंद
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧