दो हार्डकोर ईनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर... 2 लाख का था ईनाम

Chhattisgarh Naxal Attack : दो हार्डकोर ईनामी नक्सलियों ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में आत्मसमर्पण किया। समर्पित नक्सलियों पर 18 लाख रुपए का ईनाम घोषित था।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Two hardcore Naxals carrying bounty on their heads surrendered  bounty Rs 2 lakh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhattisgarh Naxal Attack : राजनांदगांव के दो हार्डकोर ईनामी नक्सलियों ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में आत्मसमर्पण किया। समर्पित नक्सलियों पर 18 लाख रुपए का ईनाम घोषित था। दोनों कई वारदातों में शामिल रहे हैं।

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव... गरज-चमक के साथ कराएगा बारिश

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को नक्सल संगठन के सप्लाई टीम की डीवीसी मेम्बर कांता उर्फ कांतक्का उर्फ मांडी गालु पल्लो कंटक्का (56 वर्ष) और सुरेश उर्फ वारलु ईरपा मज्जी कंटक्का (30 वर्ष) ने पुलिस व सीआरपीएफ टीम के सामने सरेंडर किया है।

 

ये खबर भी पढ़िए...जिस केमिकल से स्कूल में बच्चों ने ब्लास्ट किया,आसानी से मिल रहा ऑनलाइन

2 लाख का इनाम घोषित

कांता सीनियर नक्सली है, जो 1993 से नक्सल संगठन में शामिल रही है। वह सप्लाई टीम के शीर्ष पर रही है। वहीं सुरेश उर्फ वारलु ने 2021 में ही नक्सल संगठन की सदस्यता ली थी। कांता पर 16 लाख रुपए और सुरेश पर 2 लाख रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। दोनों ने संगठन में हो रहे भेदभाव, पुलिस के बढ़ते दबाव की वजह से आत्मसमर्पण किया।

ये खबर भी पढ़िए...

किसानों को फ्री में बिजली देगी साय सरकार... 19762 करोड़ का बजट पेश

CG Board Exam 2025 : 10वीं-12वीं बोर्ड के इन स्टूडेंट्स को मिलेंगे बोनस अंक

नक्सली Naxal Attacks in CG CG Naxal Attack Naxal attack in CG chhattisgarh naxal attack news Naxal Attack IN chhattisgarh naxal attack ​​​​​​​Chhattisgarh Naxal attack