अरुण तिवारी, RAIPUR. छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त की कुर्सी पर दो आईएएस की नजर है। इस कुर्सी की रेस में दो आईएएस शामिल हैं। एक रिटायर हो चुके हैं तो दूसरे रिटायरमेंट के करीब हैं। सीएम की मुहर जिस पर लगेगी वो प्रदेश का नया राज्य निर्वाचन आयुक्त होगा। दरअसल ये पद इसलिए अहम है क्योंकि अगले छह महीने में प्रदेश में नगरीय निकाय के चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव के बाद ये चुनाव बड़े अहम माने जाते हैं। निर्वाचन आयुक्त का पद सात महीने से खाली है। समय पर चुनाव कराने के लिए आचार संहिता खत्म होने के बाद इस पर नियुक्ति की जाएगी।
इन दो आईएएस के नाम की चर्चा
निर्वाचन आयुक्त के लिए दो आईएएस के नाम चर्चा में है। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार इन दो में किसी एक को ये जिम्मेदारी सौंप सकती है। रिटायर आईएएस डीडी सिंह और कमिश्नर संजय अलंग के नाम इस पद के लिए प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं। डीडी सिंह 2021 में रिटायर हो चुके हैं। सिंह का नाम इसलिए लिया जा रहा है क्योंकि वे निर्वाचन आयोग कार्यालय में काम कर चुके हैं, इस नाते उनको इस काम का पूरा अनुभव है। यदि वे इस पद के लिए नियुक्त किए गए तो उनके पास तीन साल का समय रहेगा। निर्वाचन आयुक्त का कार्यकल छह साल या 66 साल की उम्र तक जो भी पहले हो,उस तक होता है। वहीं डॉ अलंग के पास भी लंबा प्रशासनिक अनुभव है। उनका नाम भी चर्चा में चल रहा है। वे जुलाई में रिटायर हो रहे हैँ। यदि अलंग इस पद पर नियुक्त किए जाते हैं तो उनके पास इस पद के लिए छह साल का समय रहेगा।
नवंबर से खाली है ये पद
निर्वाचन आयुक्त का पद नवंबर 2023 से खाली है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरु होने के कारण इस पद पर नियुक्ति नहीं हो पाई। इससे पहले 2019 में नगरीय निकाय के चुनाव हुए थे। 30 नवंबर को इसकी प्रक्रिया शुरु हुई थी। 21 दिसंबर को मतदान और 24 दिसंबर को मतणना की गई थी। अब अगले छह महीने बाद फिर चुनाव होने हैं ऐसे में इस पर नियुक्ति सबसे आवश्यक है।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें