सुरक्षाबलों पर हमला कर उनके हथियार लूटने की वारदात में शामिल दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार नक्सलियों मैं से एक पर दो लाख का इनाम घोषित है। इनमें 2 लाख के इनामी मिलिशिया कमांडर कुहराम हड़मा व सुरपन्गुड़ा आरपीसी मिलिशिया सदस्य बारसे हिड़मा शामिल हैं।
बीते साल सितंबर में जगरगुंडा के साप्ताहिक बाजार में तैनात 2 जवानों पर हमला कर उनसे हथियार लूटने की वारदात में दोनों नक्सली शामिल थे। नक्सलियों को गिरफ्तार करने में जगरगुंडा पुलिस व सीआरपीएफ की 165वीं और 223वीं बटालियन की संयुक्त पार्टी शामिल रही है। दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
नक्सलियों को दबोचा
मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर से मिली सूचना पर गुरुवार की देर शाम जगरगुंडा से एसडीओपी तोमेश वर्मा के नेतृत्व में जिला बल, पुलनपाड़ कैंप से सीआरपीएफ की 223वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट सुशील कुमार और बेदरे कैंप से 165वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट रॉकी कसाना के नेतृत्व में संयुक्त पार्टी एरिया डॉमिनेशन के लिए निकली। इसी बीच नक्सलियों को सुरपनगुड़ा क्षेत्र से दबोच लिया गया।
गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में कौन-कौन शामिल हैं और किस पर इनाम घोषित था?
गिरफ्तार नक्सलियों में 2 लाख का इनामी मिलिशिया कमांडर कुहराम हड़मा और सुरपन्गुड़ा आरपीसी मिलिशिया सदस्य बारसे हिड़मा शामिल हैं। कुहराम हड़मा पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था।
इन नक्सलियों ने किस वारदात को अंजाम दिया था?
सितंबर 2024 में जगरगुंडा के साप्ताहिक बाजार में तैनात दो जवानों पर हमला कर उनसे हथियार लूटने की वारदात में दोनों नक्सली शामिल थे।
नक्सलियों की गिरफ्तारी कैसे हुई और किन बलों ने इसमें भाग लिया?
मुखबिर से मिली सूचना पर जगरगुंडा पुलिस, सीआरपीएफ की 165वीं व 223वीं बटालियन की संयुक्त टीम ने सुरपनगुड़ा क्षेत्र में घेराबंदी कर दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया। इसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।