/sootr/media/media_files/2024/12/16/qggx9zKkFQk5gc07RG2W.jpg)
Union Home Minister Amit Shah Bastar visit : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के 2 नेता मंच से नीचे गिर गए। इसमें जिला पंचायत सदस्य को गंभीर चोट आई है। उन्हें कार्यक्रम स्थल से स्ट्रेचर के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया। वहीं एक BJP की महिला नेता को भी चोट आई है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर ओलंपिक समारोह में बतौर मुख्यअतिथि शामिल हुए।
चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई
इसलिए मंच से गिर रहे थे बीजेपी नेता
उल्लेखनीय है कि गृहमंत्री अमित शाह जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में बस्तर ओलिंपिक कार्यक्रम के समापन समारोह में शामिल हुए। यहां पर अमित शाह के लिए एक विशाल मंच बनाया गया था। उनके मंच के दोनों तरफ बगल में जनप्रतिनिधियों के लिए भी मंच बनाया गया था। यहां सिटिंग अरेंजमेंट के दौरान 2 मंच के बीच में करीब डेढ़ फीट का गैप रख दिया गया था। इसे रेड कार्पेट से ढक दिया गया था।
275 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन वालीं 2 फर्जी कंपनियां रायपुर में पकड़ीं
वहीं शाह के कार्यक्रम से चंद मिनट पहले जनप्रतिनिधि मंच पर बैठने के लिए पहुंचे। भानपुरी क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य निर्देश दीवान यहां गिर गए। इससे उनके सीने और पैर में गंभीर चोट आई। इसके बाद फौरन मेडिकल की टीम को यहां बुलाया गया। टीम ने उनका प्राथमिक उपचार किया और स्ट्रेचर के माध्यम से उन्हें अस्पताल लेकर गए। कुछ ही देर के अंदर बीजेपी की एक और महिला कार्यकर्ता भी यहां से नीचे गिर गई।
बच्ची के शव से रेप करने वाले को राहत, क्योंकि ऐसा करना क्राइम नहीं है
बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महिला को बाहर निकाला। उन्हें भी गंभीर चोट आई।बाद में पुलिस के एक जवान को उस ज्गरह पर तैनात किया गया। ताकि कोई दूसरा व्यक्ति उस जगह से नीचे न गिर पाए।
खाद्य विभाग ने किया राइस मिलों का औचक निरीक्षण,नियम तोड़ने पर कार्रवाई
FAQ